Golmaal 5: गोलमाल 5 में बड़ा ट्विस्ट, पहली बार होगी महिला विलेन की एंट्री

Golmaal 5: गोलमाल 5 में इस बार कॉमेडी के साथ फैंटेसी का तड़का देखने को मिलेगा. रोहित शेट्टी की इस फिल्म में पहली बार महिला विलेन की एंट्री होगी, जबकि अजय देवगन समेत पूरी गोलमाल गैंग वापसी कर रही है.

By Pushpanjali | December 30, 2025 7:05 AM

Golmaal 5: बॉलीवुड की सबसे चर्चित और पसंदीदा कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘गोलमाल’ एक बार फिर दर्शकों को हंसी से लोटपोट करने के लिए तैयार है. निर्देशक रोहित शेट्टी अपनी सुपरहिट सीरीज के पांचवें भाग ‘गोलमाल 5’ को इस बार बिल्कुल नए फ्लेवर के साथ पेश करने वाले हैं. जहां अब तक गोलमाल सिर्फ कॉमेडी और कन्फ्यूजन के लिए जानी जाती रही है, वहीं इस बार कहानी में फैंटेसी एलिमेंट भी जोड़ा जाएगा.

पहली बार महिला विलेन की एंट्री

फिल्म से जुड़ा सबसे बड़ा अपडेट यह है कि ‘गोलमाल 5’ में पहली बार एक महिला विलेन की एंट्री होने जा रही है. यह सीरीज के इतिहास में एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है. अब तक गोलमाल फिल्मों में निगेटिव किरदार या तो कॉमिक अंदाज में दिखाए गए या फिर कहानी के साथ हल्के-फुल्के ट्विस्ट के रूप में आए. लेकिन इस बार महिला विलेन के जरिए कहानी को नया मोड़ देने की तैयारी है.

गोलमाल सीरीज की लगातार सक्सेस

साल 2006 में शुरू हुई ‘गोलमाल’ फ्रेंचाइजी ने अपने अनोखे ह्यूमर, मजेदार डायलॉग्स और यादगार किरदारों से हर उम्र के दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है. ‘गोलमाल: फन अनलिमिटेड’ से लेकर ‘गोलमाल अगेन’ तक, हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही है. अब पांचवें पार्ट में मेकर्स दर्शकों को कुछ नया और फ्रेश देने की कोशिश कर रहे हैं.

अजय देवगन का रोल

फिल्म में अजय देवगन एक बार फिर अपने फेमस किरदार गोपाल के रूप में नजर आएंगे. उनके साथ अरशद वारसी, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े और कुणाल खेमू की पूरी टोली वापसी कर रही है. खास बात यह भी है कि पहले भाग का अहम हिस्सा रहे शरमन जोशी की भी गोलमाल गैंग में दोबारा एंट्री होने वाली है, जिससे पुराने फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है.

फिल्म के अन्य किरदार

इसके अलावा फिल्म में जॉनी लीवर, संजय मिश्रा, मुकेश तिवारी और अश्विनी कालसेकर जैसे दिग्गज कलाकार भी नजर आएंगे. ये सभी अपने कॉमिक अंदाज से कहानी को और मजेदार बनाएंगे. बताया जा रहा है कि फिल्म में एक गैंगस्टर टाइप कॉमिक किरदार भी होगा, जो हंसी का बड़ा कारण बनेगा.

कौन होगी विलेन ?

हालांकि महिला विलेन के किरदार के लिए अभी तक किसी अभिनेत्री का नाम फाइनल नहीं किया गया है. मेकर्स इस रोल के लिए एक मजबूत और प्रभावशाली चेहरे की तलाश में जुटे हुए हैं. कुल मिलाकर, ‘गोलमाल 5’ कॉमेडी के साथ फैंटेसी और नए ट्विस्ट का ऐसा मेल लेकर आ रही है, जो दर्शकों के लिए एक नया अनुभव साबित हो सकता है.