जानें, रितिक से सुलह को लेकर क्‍या बोली उनकी पूर्व पत्‍नी सुजैन खान ?

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन इनदिनों कंगना रनौत के साथ विवाद को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. वहीं उनकी पूर्व पत्‍नी सुजैन खान इस मामले में रि‍तिक के पक्ष में नजर आई. वहीं सुजैन ने इन अटकलों को खारिज कर दिया है कि वह रितिक के पास वापस जा रही हैं. उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2016 9:56 AM

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन इनदिनों कंगना रनौत के साथ विवाद को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. वहीं उनकी पूर्व पत्‍नी सुजैन खान इस मामले में रि‍तिक के पक्ष में नजर आई. वहीं सुजैन ने इन अटकलों को खारिज कर दिया है कि वह रितिक के पास वापस जा रही हैं. उन्होंने कहा कि उनके बीच कभी सुलह नहीं होगी.

हाल ही में रितिक-सुजैन को दोनों बच्‍चों के साथ देखा गया था, इसके बाद ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि शायद दोनों करीब आ गये हैं लेकिन सुजैन ने ट्वीट कर ऐसी सभी अटकलों को खारिज कर दिया है. आपको बता दें कि 2014 में दोनों अलग हो गया थे.

सुजैन ने ट्विटर पर कहा, ‘मेरा लोगों से अनुरोध है कि वे अटकलें लगाना बंद करें. रितिक के साथ कभी सुलह नहीं होगी. लेकिन हम हमेशा अच्छे माता पिता रहेंगे. यह हमारी पहली प्राथमिकता है.’