सलमान के बचाव में सलीम खान, कहा, मिल्खाजी बॉलीवुड ने ही आपको पुनर्जीवित किया

मुंबई : सलमान खान को रियो ओलंपिक का सद्‌भावना दूत बनाये जाने पर शुरू हुए विवाद के बाद आज उनके पिता सलीम खान ने उनका बचाव किया है. सलीम खान ने आज ट्‌वीट किया कि यह ठीक है कि सलमान खान एक खिलाड़ी नहीं हैं लेकिन वे एक अच्छे साइकिलिस्ट, तैराक और वेट लिफ्टर हैं.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2016 3:29 PM

मुंबई : सलमान खान को रियो ओलंपिक का सद्‌भावना दूत बनाये जाने पर शुरू हुए विवाद के बाद आज उनके पिता सलीम खान ने उनका बचाव किया है. सलीम खान ने आज ट्‌वीट किया कि यह ठीक है कि सलमान खान एक खिलाड़ी नहीं हैं लेकिन वे एक अच्छे साइकिलिस्ट, तैराक और वेट लिफ्टर हैं.

उन्होंने ट्‌वीट किया कि खेल की प्रसिद्धि खेलप्रेमियों से ही होती है. सलीम खान ने बॉलीवुड पर तंज कसने के लिए मिल्खा सिंह को जवाब देते हुए कहा , मिल्खा जी यह बॉलीवुड नहीं भारतीय फिल्म इंडस्ट्री है जो विश्व में सबसे बड़ी है.

सलीम खान यहीं पर नहीं रूके, उन्होंने कहा कि यह बॉलीवुड ही है, जिसने मिल्खा सिंह को पुनर्जीवित किया है.

गौरतलब है कि जब से सलमान खान को रियो ओलंपिक का सद्‌भावना दूत बनाया गया है कई खिलाड़ी उनका विरोध कर रहे हैं. जिनमें मिल्खा सिंह, योगेश्वर और गौतम गंभीर हैं. हालांकि क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने सलमान खान का समर्थन किया है.