कैटरीना-सिद्धार्थ का रोमांस, ”बार बार देखो” का फर्स्‍टलुक रिलीज

बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्‍होत्रा की आगामी फिल्‍म ‘बार बार देखो’ का फर्स्‍टलुक रिलीज हो गया है. फिल्‍म के प्रोड्यसूर करण जौहर हैं. दोनों पहली बार सिल्‍वर स्‍‍क्रीन पर रोमांस करते नजर आयेंगे. फर्स्‍टलुक में दोनों की जोड़ी बेहद शानदार लग रही है.... सिद्धार्थ ने वर्ष 2012 में फिल्‍म ‘स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर’ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2016 11:21 AM

बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्‍होत्रा की आगामी फिल्‍म ‘बार बार देखो’ का फर्स्‍टलुक रिलीज हो गया है. फिल्‍म के प्रोड्यसूर करण जौहर हैं. दोनों पहली बार सिल्‍वर स्‍‍क्रीन पर रोमांस करते नजर आयेंगे. फर्स्‍टलुक में दोनों की जोड़ी बेहद शानदार लग रही है.

सिद्धार्थ ने वर्ष 2012 में फिल्‍म ‘स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. ‘कपूर एंड संस’ के अभिनेता इस फिल्‍म को लेकर खासा उत्‍स‍ाहित हैं. कैटरीना इससे पहले फिल्‍म ‘फितूर’ में अभिनेता आदित्‍य रॉय कपूर के साथ स्‍क्रीन शेयर करती नजर आई थी. अब वे सिद्धार्थ के साथ रोमांस करती दिखेंगी.

सिद्धार्थ ने एक इंटरव्‍यू में इस बात का खुलासा किया है कि यह फिल्‍म एक साइंस फिक्‍शन फिल्‍म होने के साथ-साथ लवस्‍टोरी पर आधारित फिल्‍म होगी. फिलहाल फिल्‍म की शूटिंग दिल्‍ली में हो रही हैं. सिद्धार्थ ‘कपूर एंड संस’ के लिए खासा तारीफें बटोर चुके हैं. फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छी कमाई की थी.