”शानदार” के फ्लॉप होने को लेकर आलिया ने तोड़ी चुप्‍पी, जानें क्‍या कहा ?

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट जल्‍द ही आगामी फिल्‍म ‘कपूर एंड संस’ में नजर आनेवाली हैं. उनकी पिछली फिल्‍म ‘शानदार’ बॉक्‍स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. आलिया से इस फिल्‍म की असफलता के बारे में पूछने पर उन्‍होंने कहा कि फिल्‍म के साथ जो हुआ उससे मैं भी खुश नहीं हूं. फिल्‍म अगर अच्‍छी नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2016 9:58 AM

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट जल्‍द ही आगामी फिल्‍म ‘कपूर एंड संस’ में नजर आनेवाली हैं. उनकी पिछली फिल्‍म ‘शानदार’ बॉक्‍स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. आलिया से इस फिल्‍म की असफलता के बारे में पूछने पर उन्‍होंने कहा कि फिल्‍म के साथ जो हुआ उससे मैं भी खुश नहीं हूं. फिल्‍म अगर अच्‍छी नहीं होती तो मैं इसे साइन ही नहीं करती.

उन्‍होंने आगे कहा,’ मैं किसी को भी दोष नहीं दे सकती. इस फिल्‍म को साइन करने के दौरान मैं खुश थी और अब भी मुझे इस फिल्‍म को लेकर कोई मलाल नहीं है. जो कुछ भी हुआ वो ठीक है. मैं और कड़ी मेहनत कर रही हूं.’

‘कपूर एंड संस’ धर्मा प्रोडक्‍शन के बैनर तले बन रही है. आलिया ने इस बारे में कहा,’ धर्मा प्रोडक्‍शन के साथ काम करना घर वापसी जैसा है. करण मेरे पिता जैसे है और वो मुझे काफी समय भी देते हैं. यह मेरे लिए मेरी फैमिली जैसा है.’

वहीं आलिया ने सिद्धार्थ के बारे में बात करते हूए कहा,’ मैं जब पहली बार सिद्धार्थ के साथ काम कर रही थी तो बेहद नर्वस थी लेकिन अब हमदोनों के बीच अच्‍छी दोस्‍ती हो गई है.’ गौरतलब है कि दोनों कलाकार करण जौहर द्वारा निर्देशित फिल्‍म ‘स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर’ में नजर आ चुकी है.

आपको बता दें ‘कपूर एंड संस’ 18 मार्च को रिलीज हो रही है.