जानेमाने निर्देशक राजेश पिल्लई नहीं रहे…

कोच्चि : विख्यात फिल्म निर्देशक राजेश पिल्लई का आज एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह 41 वर्ष के थे. पिल्लई के साथ काम करने वाले बहुत से कलाकार कल रात करीब पौने बारह बजे उनके निधन की खबर सुनकर अस्पताल पहुंचे. फिल्मकार को ‘वेत्ताह’ फिल्म के निर्माण के दौरान निमोनिया हो गया था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2016 4:26 PM

कोच्चि : विख्यात फिल्म निर्देशक राजेश पिल्लई का आज एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह 41 वर्ष के थे. पिल्लई के साथ काम करने वाले बहुत से कलाकार कल रात करीब पौने बारह बजे उनके निधन की खबर सुनकर अस्पताल पहुंचे. फिल्मकार को ‘वेत्ताह’ फिल्म के निर्माण के दौरान निमोनिया हो गया था जिसकी वजह से उनकी हालत लगातार बिगड रही थी.

उनकी हालिया फिल्म ‘वेत्तार’ के प्रदर्शन के एक दिन बाद ही उनकी मौत हो गयी. इस फिल्म में मंजू वॉरियर और कुंजाको बोबन ने काम किया है. उनके उपचार के दौरान ही फिल्म का काम पूरा हुआ. उनका अंतिम संस्कार कल किया जाएगा.

उनकी प्रसिद्ध फिल्म ‘ट्रैफिक’ के हिंदी रिमेक में काम करने वाले बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी ने ट्विटर पर पिल्लई की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, ‘‘राजेश पिल्लई की असमय मौत से बहुत दुख हुआ. ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दें.’

उनके साथ काम करने वाली दिव्या दत्ता ने कहा, ‘हमने बहुत प्यारा निर्देशक राजेश पिल्लई खो दिया, जिन्होंने मुझे ‘ट्रैफिक’ के दौरान निर्देशन दिया.