प्राइवेट सेरेमनी में की बॉबी डार्लिंग ने बॉयफ्रेंड संग शादी, देखें वीडियो
बॉबी डार्लिंग ने अपने बॉयफ्रेंड रमणीक शर्मा से शादी कर ली है. दोनों ने गुपचुप तरीके से भोपाल में शादी कर ली है. इस समारोह में परिवार के सदस्य ही मौजूद थे. रमणीक भोपाल बेस्ड एक बिजनेसमैन है. बॉबी डार्लिंग मूलत: दिल्ली की रहनेवाली हैं. उन्होंने वर्ष 2010 में सेक्स चेंज कराया था.... उनका असली […]
बॉबी डार्लिंग ने अपने बॉयफ्रेंड रमणीक शर्मा से शादी कर ली है. दोनों ने गुपचुप तरीके से भोपाल में शादी कर ली है. इस समारोह में परिवार के सदस्य ही मौजूद थे. रमणीक भोपाल बेस्ड एक बिजनेसमैन है. बॉबी डार्लिंग मूलत: दिल्ली की रहनेवाली हैं. उन्होंने वर्ष 2010 में सेक्स चेंज कराया था.
उनका असली नाम पंकज शर्मा था जो अब पाखी शर्मा हो गई हैं. बॉबी ‘बिग बॉस’ के पहले सीजन में नजर आ चुकी है. आपको बता दें किे बॉबी ने 23 साल की उम्र तक 18 गे करेक्टर के रुप में निभा चुके थे जिसके लिए उनका नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल है. इसके अलावा भी उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है.
रमणीक बॉबी से 15 साल छोटे हैं. बॉबी 43 साल की हैं और रमणीक 28 साल के हैं. वहीं खबरों की मानें तो दोनों ने भोपाल में फ्लैट खरीद लिया है और जल्द ही शिफ्ट होने की तैयारी कर रहे हैं.
