…तो टीवी पर सबसे ज्‍यादा कमाई करनेवाली अभिनेत्री बनीं रवीना, जानें कैसे ?

बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन जल्‍द ही आगामी डांस रियेलिटी शो ‘शाइन ऑफ इंडिया’ में बतौर जज नजर आयेंगी. उन्‍हें हर एपिसोड के लिए लगभग 1.25 करोड़ रूपये मिलेंगे. इस तरह वे टीवी पर बॉलीवुड की सर्वाधिक कमाई करनेवाली अभिनेत्री बन जायेंगी. रवीना के अलावा इस शो को अभिनेता गोविंदा और नृत्य निर्देशिका सरोज खान भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2016 1:25 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन जल्‍द ही आगामी डांस रियेलिटी शो ‘शाइन ऑफ इंडिया’ में बतौर जज नजर आयेंगी. उन्‍हें हर एपिसोड के लिए लगभग 1.25 करोड़ रूपये मिलेंगे. इस तरह वे टीवी पर बॉलीवुड की सर्वाधिक कमाई करनेवाली अभिनेत्री बन जायेंगी. रवीना के अलावा इस शो को अभिनेता गोविंदा और नृत्य निर्देशिका सरोज खान भी निर्णायकों में शामिल होंगी.

आपको बता दें कि इससे पहले रवीना ‘साहिब बीवी और गुलाम’, ‘छोटे मियां’ और ‘कॉमेडी का महा मुकाबला’ जैसे कई टीवी कार्यक्रमों में नजर आ चुकी हैं. वहीं सूत्रों की मानें तो बॉलीवुड सितारों का अब टीवी कार्यक्रमों में आना एक आम बात हो गई है और इन कलाकारों को बड़ी रकम दी जाती है क्‍योंकि इससे शो में मनोरंजन का स्‍तर दोगुना हो जाता है.

सूत्र के मुताबिक,’ इतनी बड़ी रकम मिलने के बाद रवीना टंडन टीवी पर बॉलीवुड की सबसे ज्‍यादा कमाई करनेवाली अभिनेत्री बन जायेंगी.’ इससे पहले माधुरी दीक्षित और शिल्‍पा शेट्टी भी रियेलिटी शो जज कर चुकी है और दोनों को प्रति एपिसोड एक करोड़ रुपये दिये गये थे.

आपको बता दें कि यह शो चैनल ‘वी’ पर प्रसारित किया जायेगा और अभिनेत्री फरनाज शेट्टी इसे होस्‍ट करती दिखाई देंगी.