VIDEO: आलिया-सिद्धार्थ की मस्‍ती, ”लड़की ब्‍यूटीफुल्‍ल कर गई चुल्‍ल…”

पिछले कुछ दिनों से अभिनेता सिद्धार्थ मल्‍होत्रा और अभिनेत्री आलिया भट्ट की आगामी फिल्‍म ‘कपूर एंड संस’ खासा सुर्खियां बटोर रही है. हाल ही में फिल्‍म का पार्टी सॉन्‍ग ‘लड़की ब्‍यूटीफुल…’ रिलीज हो गया है. इस गाने में आलिया-सिद्धार्थ की खूबसूरत जोड़ी मस्‍ती करती नजर आ रही है. फिल्‍म में फवाद खान और ऋषि कपूर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2016 1:15 PM

पिछले कुछ दिनों से अभिनेता सिद्धार्थ मल्‍होत्रा और अभिनेत्री आलिया भट्ट की आगामी फिल्‍म ‘कपूर एंड संस’ खासा सुर्खियां बटोर रही है. हाल ही में फिल्‍म का पार्टी सॉन्‍ग ‘लड़की ब्‍यूटीफुल…’ रिलीज हो गया है. इस गाने में आलिया-सिद्धार्थ की खूबसूरत जोड़ी मस्‍ती करती नजर आ रही है. फिल्‍म में फवाद खान और ऋषि कपूर मुख्‍य भूमिका में हैं.

फवाद और सिद्धार्थ दोनों एकदूसरे के भाई के किरदार में नजर आये हैं. फिल्‍म में ऋषि कपूर एक डिफ्रेंट अंदाज में नजर आ रहे हैं. फिल्‍म के निर्माता करण जौहर ने अपने ट्विटर अकांउट पर इस गाने का लिंक शेयर किया है. सिद्धार्थ और आलिया की जोड़ी शानदार नजर आ रही है. इस गाने को युवा वर्ग को देखकर खसतौर पर बनाया गया है. गाने के बोल भी युवाओं को आकर्षित करेंगे.

आलिया-सिद्धार्थ इससे पहले फिल्‍म ‘स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर’ में नजर आ चुके हैं. खबरों की मानें तो दोनों एकदूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि दोनों ने मीडिया के सामने एकदूसरे को अच्‍छा दोस्‍त बताया है. फवाद भी इस फिल्‍म में नये लुक में नजर आयेंगे.