जानें क्‍यों नर्वस हैं यामी गौतम ?

बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम के पैर इनदिनों जमीन पर नहीं टिक रहे हैं. यह खुशी उनकी आगामी फिल्‍म ‘काबिल’ की है. फिल्‍म में उनके आपोजिट अभिनेता रितिक रोशन होंगे. यामी इस फिल्‍म को लेकर खासा उत्‍साहित हैं. संजय गुप्‍ता की इस फिल्‍म को लेकर यामी थोड़ा नर्वस भी है. ‘बैंग बैंग’ अभिनेता हमेशा से ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2016 12:25 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम के पैर इनदिनों जमीन पर नहीं टिक रहे हैं. यह खुशी उनकी आगामी फिल्‍म ‘काबिल’ की है. फिल्‍म में उनके आपोजिट अभिनेता रितिक रोशन होंगे. यामी इस फिल्‍म को लेकर खासा उत्‍साहित हैं. संजय गुप्‍ता की इस फिल्‍म को लेकर यामी थोड़ा नर्वस भी है. ‘बैंग बैंग’ अभिनेता हमेशा से ही यामी के फेवरेट रहे हैं.

यामी ने अपनी इस खुशी को सोशल साइट ट्विटर के माध्‍यम से भी जाहिर किया था. उन्‍होंने लिखा था कि,’ रितिक के साथ नये सफर की शुरुआत करने के लिए अब और इंतजार नहीं होता. सुपर रि‍तिक के साथ काम करने को लेकर खासा उत्‍साहित हूं. चलिये…’

वहीं रितिक ने भी ट्वीट का इस फिल्‍म के लिए अपना एक्‍साईटमेंट जाहिर किया था. फिलहाल रितिक आशुतोष गोवारिकर की आगामी फिल्‍म ‘मोहन जोदोड़ो’ की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्‍म में वे दमदार एक्‍शन सीन करते दिखाई देंगे. फिल्‍म में वे मगरमच्‍छ से भी दो-दो हाथ करते नजर आयेंगे.

यामी ने आयुष्‍मान खुराना के साथ वर्ष 2012 में फिल्‍म ‘विक्‍की डोनर’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. पहली ही फिल्‍म से यामी को दर्शकों का अच्‍छा रिस्‍पांस मिला था. पिछले साल वह वरुण धवन के साथ फिल्‍म ‘बदलापुर’ में दिखाई दी थी. उनकी आगामी फिल्‍म ‘सनम रे’ इसी शु्क्रवार को रिलीज होनेवाली हैं.