VIDEO: कैटरीना के बालों का नया लुक, खर्च किये 55 लाख

बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने आगामी फिल्‍म ‘फितूर’ के लिए अपने बालों को एक नया लुक दिया है. कैटरीना ने अपने लाल बालों वाले लुके के साथ कान्‍स फिल्‍म फेस्विल के रेड कार्पेट पर भी नजर आई थी. खबरों की मानें तो कैटरीना के बालों को ऐसा लुक देने के लिए मेकर्स ने लगभग 55 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2016 12:14 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने आगामी फिल्‍म ‘फितूर’ के लिए अपने बालों को एक नया लुक दिया है. कैटरीना ने अपने लाल बालों वाले लुके के साथ कान्‍स फिल्‍म फेस्विल के रेड कार्पेट पर भी नजर आई थी. खबरों की मानें तो कैटरीना के बालों को ऐसा लुक देने के लिए मेकर्स ने लगभग 55 लाख रुपये का खर्च उठाया है.

‘फितूर’ एक रोमांटिक-ड्रामा फिल्‍म होगी. फिल्‍म में वे अभिनता आदित्‍य रॉय कपूर संग रोमांस करती नजर आयेंगी. कैटरीना ने लंदन में अपने बालों को कलर करवाया जिसके लिए उन्‍हें 55 लाख रुपये का खर्च उठाना पड़ा. दरअसल कैटरीना को भारत में कोई हेयर कलर एक्‍सपर्ट नहीं मिल रहा था. फिल्‍म की शूटिंग के दौरन कैटरीना को कलर कोट करवाने के लिए कई बार लंदन का चक्‍कर लगाना पड़ा जिसका पूरा खर्च फिल्‍म मेकर्स ने उठाया.

इस फिल्‍म के लिए कैटरीना के बालों को कलर करने का फैसला फिल्‍म के निर्देशक अभिषेक कपूर का ही था. कैटरीना ने फिल्‍म में कश्‍मीरी लड़की फिरदौस का किरदार निभाया है. इसलिये अभिषेक चाहते थे कि कैटरीना का एक नया लुक दर्शकों के सामने आये. जो भी हो कैटरीना इस नये लुक के साथ बेहद खूबसूरत लग रही हैं.