नील ने की लोगों से अपील- न करें हाथी की सवारी

मुंबई : ‘प्रेम रतन धन पायो’ स्टार नील नितिन मुकेश ने लोगों से एक पर्यटक के रुप में हाथी की सवारी नहीं करने आह्वान किया है. 34 वर्षीय नील पीपल फॉर एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा)इंडिया के नये अभियान का हिस्सा हैं.... नील ने कहा, ‘यह अजीब सी बात है कि एक तरफ हम भगवान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2016 1:39 PM

मुंबई : ‘प्रेम रतन धन पायो’ स्टार नील नितिन मुकेश ने लोगों से एक पर्यटक के रुप में हाथी की सवारी नहीं करने आह्वान किया है. 34 वर्षीय नील पीपल फॉर एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा)इंडिया के नये अभियान का हिस्सा हैं.

नील ने कहा, ‘यह अजीब सी बात है कि एक तरफ हम भगवान गणेश का सम्मान करते हैं और दूसरी तरफ हाथियों की सवारी करते हैं और जिससे उनके शरीर को यातना दी जाती है और उनकी आत्मा को प्रताडित किया जाता है.’

उन्होंने कहा, ‘आप हाथियों पर सवारी करने से इनकार करके इस अपराध को रोकने में मदद कर सकते हैं.’ अभिनेता को अंतिम बार फरहान अख्तर-अभिषेक बच्चन अभिनीत फिल्म ‘‘वजीर” में देखा गया था. ‘प्रेम रतन धन पायो’ में नील ने सलमान खान के भाई का किरदार निभाया था.