पिता की चौथी शादी से नाराज हुई पूजा बेदी, लेकिन फिर…

बॉलीवुड अभिनेता कबीर बेदी ने हाल ही में अपने 70वें जन्‍मदिवस के मौके पर परवीन दुसांज से शादी की ली. आपको बता दें यह कबीर बेदी की चौथी शादी है. लेकिन वहीं कबीर बेदी को बेटी पूजा बेदी इस शादी से नाराज चल रही है और उन्‍होंने अपनी नाराजगी ट्विटर के माध्‍यम से जाहिर की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 10:21 AM

बॉलीवुड अभिनेता कबीर बेदी ने हाल ही में अपने 70वें जन्‍मदिवस के मौके पर परवीन दुसांज से शादी की ली. आपको बता दें यह कबीर बेदी की चौथी शादी है. लेकिन वहीं कबीर बेदी को बेटी पूजा बेदी इस शादी से नाराज चल रही है और उन्‍होंने अपनी नाराजगी ट्विटर के माध्‍यम से जाहिर की है. हालांकि अब वह ट्वीट उन्‍होंने डिलीट कर दिया है और एक नया ट्वीट किया है.

पूजा ने अपने पहले ट्वीट में लिखा था,’ हर परी कभी में एक दुष्‍ट सौतेली मां होती है, मेरी भी आ गई. कबीर बेदी ने परवीन दुसांज से शादी कर ली.’ वहीं पूजा ने यह ट्वीट डिलीट कर नये ट्वीट में लिखा है,’ मैंने अपना पिछला ट्वीट डिलीट कर दिया है जो कबीर बेदी की चौथी शादी को लेकर थी. चीजों को सकारात्‍मक तरीके से सोचते हैं. मेरी ओर से शुभकामनायें.’

आपको बता दें कि पूजा बेदी अभिनेता कबीर खान की पहली पत्‍नी प्रोतिमा की बेटी हैं. दोनों (कबीर बेदी और प्रोतिमा) का एक बेटा सिद्धार्थ भी था जिनकी अचानक मौत हो गई थी. इसके बाद मां प्रोतिमा का भी निधन हो गया था. उनकी चौथी पत्‍नी परवीन अभिनेता से लगभग 29 साल छोटी हैं.