1 करोड़ के पार हुई ”क्‍या कूल है हम 3” के ट्रेलर देखनेवालों की संख्‍या

आगामी फिल्‍म ‘क्‍या कूल है हम 3’ के ट्रेलर को देखनेवालों की संख्‍या 1 करोड़ के पार हो गई है. फिल्‍म में लीड रोल प्‍ले कर रहे अभिनेता आफताब शिवदसानी ने इसके लिए प्रशंसकों का धन्‍यवाद किया है. फिल्‍म में तुषार कपूर और मंदना करीमी भी मुख्‍य भूमिका में हैं. मंदना फिलहाल ‘बिग बॉस’ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 10:25 AM

आगामी फिल्‍म ‘क्‍या कूल है हम 3’ के ट्रेलर को देखनेवालों की संख्‍या 1 करोड़ के पार हो गई है. फिल्‍म में लीड रोल प्‍ले कर रहे अभिनेता आफताब शिवदसानी ने इसके लिए प्रशंसकों का धन्‍यवाद किया है. फिल्‍म में तुषार कपूर और मंदना करीमी भी मुख्‍य भूमिका में हैं. मंदना फिलहाल ‘बिग बॉस’ के घर में हैं.

आफताब ने ट्विटर पर लिखा,’ 1 करोड़ व्‍यू. इस प्‍यार के लिए आप सभी को धन्‍यवाद. 22 जनवरी 2016 के लिए तैयार रहें.’ इस फिल्‍म में आफताब लंबे समय बाद नजर आनेवाले हैं. उमेश घड़गे ने इस फिल्‍म का निर्देशन किया है.

वहीं तुषार कपूर ने भी दर्शकों के रिस्‍पांस को लेकर ट्वीट किया है. फिल्‍म का ट्रेलर बोल्‍ड है. फिल्‍म में दोहरे मिनिंग वाले संवाद की भरमार है. साथ ही फिल्‍म के कुछ दृश्‍य भी बेहद बोल्‍ड है. फिल्‍म 22 जनवरी 2016 को रिलीज हो रही है.