‘कपूर एंड संस” की शूटिंग खत्‍म, सिद्धार्थ-आलिया ने किया ट्वीट

मुंबई : बॉलीवुड कलाकार सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट और फवाद खान ने निर्देशक शकुन बत्रा की ‘कपूर एंड संस’ की शूटिंग खत्म कर ली है. जल्द ही इस फिल्म की पहली झलक जारी की जाएगी. सिद्धार्थ और आलिया की एकसाथ यह दूसरी फिल्‍म है. इससे पहले दोनों करण जौहर की फिल्‍म ‘स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर’ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2015 4:35 PM

मुंबई : बॉलीवुड कलाकार सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट और फवाद खान ने निर्देशक शकुन बत्रा की ‘कपूर एंड संस’ की शूटिंग खत्म कर ली है. जल्द ही इस फिल्म की पहली झलक जारी की जाएगी. सिद्धार्थ और आलिया की एकसाथ यह दूसरी फिल्‍म है. इससे पहले दोनों करण जौहर की फिल्‍म ‘स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर’ में काम किया था. यह दोनों की डेब्‍यू फिल्‍म थी.

‘एक विलेन’ के 30 वर्षीय अभिनेता मल्होत्रा ने ट्वीट किया, ‘कपूर ऐंड संस की शूटिंग खत्म हुई और यह जल्द आ रही है.’ इस पोस्ट में उन्होंने आलिया, खान, शकुन और करन जौहर को भी टैग किया. इसके अलावा आलिया ने भी इस फिल्म के बारे में ट्वीट किया. इस फिल्म का निर्माण करन जौहर ने किया है. यह फिल्म अगले साल 18 मार्च को रिलीज होगी.