साधना की शादी से खुश नहीं थे उनके मां-बाप

मुंबई : ‘मेरा साया’, ‘वो कौन थी’ और ‘वक्त’ जैसी अमर फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री साधना शिवदसानी का आज एक संक्षिप्त बीमारी के बाद निधन हो गया. वह 74 वर्ष की थीं. सूत्रों ने बताया कि साधना का यहां पर एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. उन्हें भारतीय फिल्म जगत में बालों का एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2015 4:13 PM

मुंबई : ‘मेरा साया’, ‘वो कौन थी’ और ‘वक्त’ जैसी अमर फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री साधना शिवदसानी का आज एक संक्षिप्त बीमारी के बाद निधन हो गया. वह 74 वर्ष की थीं. सूत्रों ने बताया कि साधना का यहां पर एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. उन्हें भारतीय फिल्म जगत में बालों का एक नया स्टाइल शुरु करने का श्रेय जाता है.साधना के माता-पिता इस शादी के लिए पूरी तरहखुशनहीं थे.

एक सिंधी परिवार में जन्मी साधना का नाम उसके पिता की पसंदीदा अभिनेत्री साधना बोस के नाम पर रखा गया था. उनके पिता और अभिनेता हरि शिवदसानी भाई थे. हरी की बेटी अभिनेत्री बबीता कपूर हैं. साधना अपने माता-पिता की एकलौती संतान थी और आठ साल की उम्र तक उनकी मां ने उन्हें घर में ही शिक्षा-दीक्षा दी.
उनके करियर ने समय-समय पर करवट ली और उनकी सफलता को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाया. उनकी शादी मशहूर निर्देशक आर के नैय्यर से हुई थी जो उनसे उम्र में काफी बड़े थे. साधना के माता-पिता इस शादी के लिए पूरी तरह राजी नहीं थे. साधना की कोई संतान नहीं हुई. अस्‍थमा के कारण वर्ष 1995 में आर के नय्यर साधना को अकेले छोड़ इस दुनियां को अलविदा कह गये. ऐसा कहा जाता है कि उन्‍होंने अभिनेत्री वहीदा रहमान, आशा पारेख और नंदा के साथ अच्‍छा संपर्क बनाये रखा लेकिन अपनी चचेरी बहन बबीता से दूरी बनाये रखी थी.
वर्ष 1960 में रिलीज हुई फिल्‍म ‘लव इन शिमला’ के लिए साधना का नया लुक दिया गया जो ‘साधना कट’ के नाम से मशहूर हो गया. फिल्‍म का निर्देशन आर.के. नैय्यर ने ही किया था. दरअसल साधना का माथा बहुत चौड़ा था उसे छुपाने के लिए उनके बालों को ऐसा कट दिया गया था.