श्रद्धा ने किया लगातार 72 घंटे काम

बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर इनदिनों अपनी दो फिल्‍मों के साथ-साथ एक विज्ञापन की भी शूटिंग कर रही है. उन्‍होंने लगातार 72 घंटे काम किया. फिलहाल श्रद्धा बैंकॉक में अपनी आगामी फिल्‍म ‘बागी’ की शूटिंग कर रही हैं. फिल्‍म में उनके आपोजिट टाइगर श्रॉफ मुख्‍य भूमिका में हैं. इसके अलावा वे फिल्‍म ‘रॉक ऑन 2’ में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 4:17 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर इनदिनों अपनी दो फिल्‍मों के साथ-साथ एक विज्ञापन की भी शूटिंग कर रही है. उन्‍होंने लगातार 72 घंटे काम किया. फिलहाल श्रद्धा बैंकॉक में अपनी आगामी फिल्‍म ‘बागी’ की शूटिंग कर रही हैं. फिल्‍म में उनके आपोजिट टाइगर श्रॉफ मुख्‍य भूमिका में हैं. इसके अलावा वे फिल्‍म ‘रॉक ऑन 2’ में भी नजर आनेवाली हैं.

श्रद्धा को एक ब्रांड के प्रचार के सिलसिले में एक संवाददाता सम्‍मेलन में शामिल होने मुंबई आना था. उन्‍होंने रातभर बैंकॉक में शूटिंग की और इसके बाद वे मुबंई के लिए रवाना हुई. कुछ घंटों के लिए मुबंई आई श्रद्धा ने संवाददाता सम्‍मेलन में हिस्‍सा लिया और दो बैठकों में शामिल भी हुई.

इसके बाद वे तुरंत बैकॉक रवाना हो गई ताकि उनकी फिल्‍म की शूटिंग प्रभावित न हो. ‘रॉक ऑन 2’ में श्रद्धा के अलावा फरहान अख्‍तर, प्राची देसाई भी मुख्‍य भूमिका में हैं. श्रद्धा ने फिल्‍म ‘आशिकी 2’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था.