ट्विटर पर शाहरुख ने दी पीएम मोदी को मात

मुंबई : माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के फॉलोवरों की संख्या 1.6 करोड पहुंच गयी है. देश में किंग खान से ज्यादा फॉलोवर अब सिर्फ मेगास्टार अमिताभ बच्चन के हैं. इसके साथ ही 50 वर्षीय अभिनेता ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पीछे छोड दिया है. ट्विटर पर मोदी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 9:32 AM

मुंबई : माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के फॉलोवरों की संख्या 1.6 करोड पहुंच गयी है. देश में किंग खान से ज्यादा फॉलोवर अब सिर्फ मेगास्टार अमिताभ बच्चन के हैं. इसके साथ ही 50 वर्षीय अभिनेता ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पीछे छोड दिया है. ट्विटर पर मोदी के 1.58 करोड फॉलोवर हैं.

शाहरुख तीन जनवरी, 2010 से ट्विटर पर आए और वह यहां काफी सक्रिय भी हैं. वह लगातार अपने परिवार की खास तस्वीरें, पसंदीदा फिल्मों से जुडी यादें, कविताएं और दार्शनिक बातें साझा करते हैं. सुपरस्टार पूरी दुनिया में मौजूद अपने प्रशंसकों के साथ ‘चैट’ के जरिए भी बडी सक्रियता से जुडे रहते हैं.

शाहरुख जल्‍द ही रोहित शेट्टी की आगामी फिल्‍म ‘दिलवाले’ में नजर आयेंगे. इस फिल्‍म से फिर एकबार काजोल-शाहरुख की सुपरहिट जोड़ी वापसी करनेवाली है. फिल्‍म में इस जोड़ी के अलावा वरुण धवन और कृति शैनन भी मुख्‍य भूमिका में नजर आनेवाले हैं. इसके अलावा शाहरुख ‘रईस’ और ‘फैन’ में भी नजर आनेवाले हैं.