अगले साल शादी कर सकते हैं सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे

छोटे पर्दे से लेकर बडे पर्दे तक का सफर तय करनेवाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत जल्‍द ही अंकिता लोखंडे से वर्ष 2016 के अंत तक शादी कर सकते हैं. दोनों ने टीवी सीरीयल ‘पवित्र रिश्‍ता’ में साथ काम किया था. दोनों लंबे समय से एकदूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों फिलहाल लिव-इन-रिलेशनशिप में हैं.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2015 12:56 PM

छोटे पर्दे से लेकर बडे पर्दे तक का सफर तय करनेवाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत जल्‍द ही अंकिता लोखंडे से वर्ष 2016 के अंत तक शादी कर सकते हैं. दोनों ने टीवी सीरीयल ‘पवित्र रिश्‍ता’ में साथ काम किया था. दोनों लंबे समय से एकदूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों फिलहाल लिव-इन-रिलेशनशिप में हैं.

सुशांत ने वर्ष 2013 में ‘काई पो छे’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. फिल्‍म को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था. फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छी कमाई भी की थी. इसके बाद उन्‍होंने ‘शुद्ध देसी रोमांस’, ‘डिटेक्टिव ब्‍योमकेश बक्‍शी’ और ‘पीके’ में काम किया. ‘पीके’ बॉलीवुड की सबसे ज्‍यादा कमाई करनेवाली फिल्‍म बन गई है.

सुशांत जल्‍द ही भारतीय किक्रेट के कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी की बायोपिक फिल्‍म में धौनी का किरदार निभाते नजर आयेंगे. इस फिल्‍म के लिए उन्‍होंने अपने बाल भी बढ़ाये हैं. इस फिल्‍म के लिए सुशांत फिलहाल कड़ी मेहनत कर रहे हैं.