दूसरी शादी को लेकर सुजैन ने तोड़ी चुप्‍पी

मुंबई : सुपरस्टार रितिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान ने उस रिपोर्ट को नकार दिया कि वह अभिनेता अर्जुन रामपाल से शादी करने वाली हैं. लंबे समय से सुजैन और अर्जुन की दोस्ती को लेकर अटकलें लगायी जा रही हैं. आपको बता दें कि शादी के 13 वर्ष बाद वह इसी वजह से 2013 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2015 9:48 AM

मुंबई : सुपरस्टार रितिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान ने उस रिपोर्ट को नकार दिया कि वह अभिनेता अर्जुन रामपाल से शादी करने वाली हैं. लंबे समय से सुजैन और अर्जुन की दोस्ती को लेकर अटकलें लगायी जा रही हैं. आपको बता दें कि शादी के 13 वर्ष बाद वह इसी वजह से 2013 में रितिक से अलग हो गयी थी.

रितिक और सुजैन के दो बच्चे हैं जिनकी आयु सात वर्ष और पांच वर्ष है. इस सप्ताह की शुरआत में रिपोर्ट आयी थी कि सुजैन और अर्जुन को यहां एक कॉफी शॉप में देखा गया. वहीं सुजैन ने अर्जुन रामपाल के साथ रिलेशनशिप वाली बातों को भी सिरे से खारिज किया है. 4 साल की डेटिंग के बाद रितिक और सुजैन की शादी हुई थी फिर दोनों अचानल अलग हो गये.

30 अप्रैल वर्ष 2013 में दोनों ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दायर की थी. पिछले नवंबर को फैसला सुना दिया गया था. सुजैन ने कहा कि,’ अगर मेरी मुलाकातों की गलत खबरें मीडिया में उछाली जाती है तो यह मीडिया की गैर-जिम्‍मेदाराना हरकत है. मीडिया को समझना चाहिये ऐसी हरकतों से तकलीफ होती है और मैं सिंगल हूं मुझे इसपर गर्व है.’