सनी लियोन चाहती हैं प्रियंका चोपड़ा जैसा बॉडी फिगर

बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन ने हाल ही में व्‍यायाम की एक डीवीडी लॉन्‍च की है जिसमें बताया दिखाया गया है कि डेली रूटीन में आप कैसे अपनेआप को फिट रख सकते हैं? इस मौके पर सनी लियोन ने बताया कि उन्‍हें बॉलीवुड में प्रियंका चोपड़ा और रितिक रोशन की बॉडी शानदार लगती है.... सनी लियोन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2015 11:20 AM

बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन ने हाल ही में व्‍यायाम की एक डीवीडी लॉन्‍च की है जिसमें बताया दिखाया गया है कि डेली रूटीन में आप कैसे अपनेआप को फिट रख सकते हैं? इस मौके पर सनी लियोन ने बताया कि उन्‍हें बॉलीवुड में प्रियंका चोपड़ा और रितिक रोशन की बॉडी शानदार लगती है.

सनी लियोन ने कहा,’ मुझे प्रियंका चोपड़ा का बॉडी फिगर बहुत सुगठित लगता है. काश मेरा फिगर भी उनकी तरह होता.’ कुछ ही दिनों पहले सनी लियोन ने प्रियंका की तारीफ भी की थी. सनी लियोन जल्‍द ही आगामी फिल्‍म ‘मस्‍तीजादे’ में नजर आनेवाली हैं. इस फिल्‍म में वे डबल रोल में नजर आयेंगी.

वहीं सनी लियोन ने इस बात की भी चर्चा की कि कैसे बॉडी को फिट रखा जा सकता है? डेली लाइफ में वर्कआउट कितना जरूरी है इस बारे में भी उन्‍होंने बताया.