शोले के 40 साल पूरा होने पर हेमा मालिनी ने कहा, लोग अभी भी मुझे बसंती बुलाते हैं

मुंबई : ‘शोले’ फिल्म के आज 40 साल पूरा होने के मौके पर अपने यादगार चरित्र बसंती को याद करते हुये मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी ने कहा कि आज भी लोग मुझे बसंती के नाम से बुलाते हैं जिससे उनकी पुरानी यादें ताजा जो जाती हैं. 66 वर्षीय अभिनेत्री-राजनेता ने बताया कि फिल्म का हिस्सा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2015 6:32 PM

मुंबई : ‘शोले’ फिल्म के आज 40 साल पूरा होने के मौके पर अपने यादगार चरित्र बसंती को याद करते हुये मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी ने कहा कि आज भी लोग मुझे बसंती के नाम से बुलाते हैं जिससे उनकी पुरानी यादें ताजा जो जाती हैं. 66 वर्षीय अभिनेत्री-राजनेता ने बताया कि फिल्म का हिस्सा होने पर उन्‍हें गर्व है. इस फिल्म में उनके पति धर्मेन्द्र, अमिताभ बच्चन, जया भादुडी, संजीव कुमार और अमजद खान ने भी अभिनय किया था.

हेमा मालिनी ने ट्वीट किया है कि शोले के 40 साल हो गये और अभी भी इसे पसंद किया जा रहा है. ऐसे में इस फिल्म का हिस्सा होने को लेकर गौरवान्वित हूं. लोग अभी भी मुझे बसंती कह कर बुलाते हैं और मुझे फिर से उस दौर में लेकर चले जाते हैं. हेमा ने एक साहसी और लगातार बोलते रहने वाली ग्रामीण लडकी की भूमिका अदा की थी जिससे वीरु (धर्मेन्द्र) प्यार करने लगता है. रमेश सिप्पी के निर्देशन में बनी ‘शोले’ फिल्म चार दशक पहले 1975 में प्रदर्शित हुयी थी.