क्‍यों शाहिद ने कहा, कोई भी ”उडता पंजाब” नहीं करना चाहता था…

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर ने खुलासा किया कि उनकी आने वाली फिल्म ‘उडता पंजाब’ में काम करने के लिए कोई राजी नहीं था क्योंकि यह गंभीर फिल्म है. फिल्‍म में शाहिद कपूर के अलावा आलिया भट्ट, करीना कपूर खान और पंजाबी सिंगर दलजीत दोसांझ भी मुख्‍य भूमिकाओं में हैं.... शाहिद की आने वाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2015 9:30 AM

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर ने खुलासा किया कि उनकी आने वाली फिल्म ‘उडता पंजाब’ में काम करने के लिए कोई राजी नहीं था क्योंकि यह गंभीर फिल्म है. फिल्‍म में शाहिद कपूर के अलावा आलिया भट्ट, करीना कपूर खान और पंजाबी सिंगर दलजीत दोसांझ भी मुख्‍य भूमिकाओं में हैं.

शाहिद की आने वाली फिल्म ‘शानदार’ में आलिया भट्ट उनके साथ हैं. उन्होंने बताया कि उन्होंने ही आलिया को ‘उडता पंजाब’ में काम करने के लिए राजी किया. उन्होंने बताया कि आलिया ने मात्र दो दिन के भीतर इस फिल्म के लिए हां कह दी थी.

एक कार्यक्रम में शाहिद ने कहा,’ हम लोग लगभग एक साल से ‘उडता पंजाब’ बनाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन कोई भी इस फिल्म में काम नहीं करना चाहता था क्योंकि यह एक गंभीर फिल्म है. मैंने आलिया को बताया कि मेरे हिसाब से यह किरदार एक अभिनेत्री के लिए बेहतरीन है.’

‘शानदार’ का निर्देशन ‘क्वीन’ के निर्देशक विकास बहल कर रहे हैं. ‘शानदार’ में शाहिद-आलिया के अलावा पंकज कपूर और संजय कपूर भी मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. आलिया ने इस फिल्‍म में बिकनी सीन भी दिया है.