”फैंटम” का ”अफगान जलेबी…” रिलीज, दिखी कैट की मासूमियत

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री कैटरीना कैफ की आगामी फिल्‍म ‘फैंटम’ का नया गाना ‘अफगान जलेबी…’ रिलीज हो गया है. इस गाने में कैटरीना कैफ नजर आ रही है और सैफ की भी हल्‍की झलक दिखाई दे रही है. फिल्‍म 26/11 हमले की पृष्‍ठभूमि पर आधारित है.... इस गाने में सभी कलाकार अफगानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2015 10:31 AM

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री कैटरीना कैफ की आगामी फिल्‍म ‘फैंटम’ का नया गाना ‘अफगान जलेबी…’ रिलीज हो गया है. इस गाने में कैटरीना कैफ नजर आ रही है और सैफ की भी हल्‍की झलक दिखाई दे रही है. फिल्‍म 26/11 हमले की पृष्‍ठभूमि पर आधारित है.

इस गाने में सभी कलाकार अफगानी लुक में नजर आ रहे हैं. इस गाने में कैटरीना के रफ लुक के अलावा उनकी मासूमियत का भी दर्शाया गया है. सैफ और कैट इस फिल्‍म में खतरनाक स्‍टंट करते दिखाई देंगे. फिल्‍म को सेंसर बोर्ड ने यू/ए सर्टिफिकेट प्रदान किया है.
इस फिल्‍म के अलावा सैफ जल्‍द ही फिल्‍म ‘रंगून’ में नजर आयेंगे. इस फिल्‍म में सैफ के अलावा कंगना रनाउत और शाहिद कपूर भी मुख्‍य भूमिका में होंगे. वहीं कैट रणबीर कपूर के साथ फिल्‍म ‘जग्‍गा जासूस’ में दिखाई देंगी. फिल्‍म हास्‍य-ड्रामा पर आधारित होगी.