”की एंड का” में नजर आयेंगे करीना-अर्जुन, पति-पत्‍नी का निभायेंगे किरदार

मुंबई : ‘चीनी कम’, ‘पा’ और ‘शमिताभ’ जैसी फिल्मों के निर्देशक-पटकथाकार आर बाल्की की आगामी फिल्म का नाम ‘की एंड का’ होगा. फिल्‍म में करीना कपूर और अर्जुन कपूर मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. दोनों पहली बार इस फिल्‍म में एकसाथ काम कर रहे हैं.... अर्जुन कपूर ने बताया है कि फिल्म अगले साल गर्मियों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2015 9:55 AM

मुंबई : ‘चीनी कम’, ‘पा’ और ‘शमिताभ’ जैसी फिल्मों के निर्देशक-पटकथाकार आर बाल्की की आगामी फिल्म का नाम ‘की एंड का’ होगा. फिल्‍म में करीना कपूर और अर्जुन कपूर मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. दोनों पहली बार इस फिल्‍म में एकसाथ काम कर रहे हैं.

अर्जुन कपूर ने बताया है कि फिल्म अगले साल गर्मियों में रिलीज होगी. 30 वर्षीय अभिनेता ने ट्विटर पर लिखा,’ एक बेहद महत्वाकांक्षी लडकी एक अलग तरह के आकर्षक लडके से मिलती है. बाल्की, करीना और मैं 2016 की गर्मियों में आपके सामने ‘की एण्ड का’ की प्रेम कहानी पेश करेंगे.’

फिल्म में बाल्की के पसंदीदा अभिनेता अमिताभ बच्चन मेहमान भूमिका में नजर आयेंगे. बाल्की इससे पहले अपनी तीनों फिल्मों ‘चीनी कम’, ‘पा’ और ‘शमिताभ’ में अमिताभ के साथ काम कर चुके हैं.करीना की हालिया रिलीज फिल्‍म ‘बजरंगी भाईजान’ बॉक्‍स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है. फिल्‍म में उनके अलावा सलमान खान, नवाजुद्दीन सिद्दिकी और हर्षाली मल्‍होत्रा मुख्‍य भूमिकाओं में हैं.

वहीं खबरें आ रही है कि फिल्‍म में करीना और अर्जुन इस फिल्‍म में पति-पत्‍नी के किरदार में नजर आयेंगे. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि दोनों की जोड़ी दर्शकों को कितना पसंद आती है.