ओसामा बिन लादेन और सद्दाम हुसैन बने रैपर

बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख और पुलकित सम्राट इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘बंगिस्‍तान’ के प्रमोशन को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. फिल्‍म दो आतंकवादियों की कहानी है. दोनों ही अभिनेता फेसबुक और ट्विटर पर फिल्‍म का प्रमोशन कर रहे हैं. दोनों ही इस फिल्‍म में कई अवतारों में नजर आयेंगे.... हाल ही में यूट्यूब एक वीडियो अपलोड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2015 12:20 PM

बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख और पुलकित सम्राट इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘बंगिस्‍तान’ के प्रमोशन को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. फिल्‍म दो आतंकवादियों की कहानी है. दोनों ही अभिनेता फेसबुक और ट्विटर पर फिल्‍म का प्रमोशन कर रहे हैं. दोनों ही इस फिल्‍म में कई अवतारों में नजर आयेंगे.

हाल ही में यूट्यूब एक वीडियो अपलोड किया गया है जिसमें ओसामा बिन लादेन और सद्दाम हुसैन की फाइट को रैप अंदाज में पेश किया गया है. रितेश ने अपने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है और लिखा है,’ ‘देखो ओसामा बनाम सद्दाम’.

इस वीडियो के अपलोड होने के बाद ही यह अबतक 14 हजार पर देखा जा चुका है. वहीं इस फिल्‍म को सेंसर बोर्ड ने बिना कोई कट किये पास कर दिया था. सेंसर बोर्ड के अध्‍यक्ष पहलाज निहलानी ने भी इस फिल्‍म के कंटेट की तारीफ की थी. लेकिन फिल्‍म पर पाकिस्‍तान में बैन लगा दिया गया है.