करीना के बॉलीवुड में 15 साल पूरे, ”रिफ्यूजी” बनकर चुराया दर्शकों का दिल

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर ने आज बॉलीवुड करियर में अपने 15 साल पूरे कर लिये. अपने इस लंबे सफर में करीना ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्‍में दी है. करीना ने वर्ष 2000 में जे.पी दत्‍ता की फिल्‍म ‘रिफ्यूजी’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. फिल्‍म में करीना के आपोजिट अभिषेक बच्‍चन ने काम किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 10:21 AM

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर ने आज बॉलीवुड करियर में अपने 15 साल पूरे कर लिये. अपने इस लंबे सफर में करीना ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्‍में दी है. करीना ने वर्ष 2000 में जे.पी दत्‍ता की फिल्‍म ‘रिफ्यूजी’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. फिल्‍म में करीना के आपोजिट अभिषेक बच्‍चन ने काम किया था.

इसके बाद वर्ष 2001 में करीना ने पांच फिल्‍मों में काम किया. फिल्‍म ‘अजनबी’ और ‘अशोका’ के लिये वे बेस्‍ट एक्‍ट्रेस के फिल्‍मफेयर अवार्ड के लिये नामित भी हुई थी. फिल्‍म ‘कभी खुशी कभी गम’ के लिये भी करीना को सराहा गया. इसके बाद करीना ने कई हिट फिल्‍मों में काम किया.

करीना ने ‘जब वी मेट’, ‘गोलमाल’, ‘गोलमाल रिटर्न्‍स’ और ‘बॉडीगार्ड’ जैसी फिल्‍मों में काम किया. करीना जल्‍द ही कबीर खान निर्देशित आगामी फिल्‍म ‘बजरंगी भाईजान’ में नजर आयेंगी. फिल्‍म में उनके आपोजिट सलमान खान और नवाजुद्दीन सिद्दकी मुख्‍य भूमिकाओं में होंगे. फिल्‍म इसी ईद के मौके पर रिलीज होगी.