तबीयत खराब होने के बावजूद शूटिंग पूरी की यामी गौतम ने

बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘सनम रे’ की शूटिंग का लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. यामी अपने काम को बहुत महत्‍व देती है इसलिये तबीयत खराब होने के बावजूद भी उन्‍होंने शूटिंग पूरी की. यामी शूटिंग के लिये लद्दाख के पैंगोंग लेक में हैं.... लद्दाख के मौसम के कारण यामी की तबीयत खराब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 9:51 AM

बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘सनम रे’ की शूटिंग का लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. यामी अपने काम को बहुत महत्‍व देती है इसलिये तबीयत खराब होने के बावजूद भी उन्‍होंने शूटिंग पूरी की. यामी शूटिंग के लिये लद्दाख के पैंगोंग लेक में हैं.

लद्दाख के मौसम के कारण यामी की तबीयत खराब हो गई वहीं डॉक्‍टरों ने उन्‍हें आराम करने की सलाह भी दी थी. लेकिन यामी बिल्‍कुल नहीं चाहती थी कि शूटिंग को रोका जाये और टीम मेंबर्स को परेशानी हो. इसलिये उन्‍होंने बिना रूके शूटिंग पूरी की.
फिल्‍म मका निर्देशन दिव्‍या खोसला कर रही हैं. फिल्‍म में यामी के आपोजिट पुलकित सम्राट मुख्‍य भूमिका में नजर आयेंगे. यामी हाल ही में वरुण धवन के साथ फिल्‍म ‘बदलापुर’ में नजर आई थी. फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी.