रेमो डिसूजा बोले , मैं ”ABCD 2” के लिए अभिनय में निपुण कलाकार चाहता हूं…

नयी दिल्ली : गैर पेशेवर अभिनेताओं के साथ फिल्म ‘एबीसीडी’ को बनाने वाले निर्माता रेमो डिसूजा का कहना है कि वह इसके सीक्वल के लिए अभिनय कौशल में अच्छी तरह से निपुण लोग चाहते थे इसलिए उन्होंने इसके लिए वरुण धवन और श्रद्धा कपूर को चुना है. ... 43 वर्षीय कोरियोग्राफर ने कहा कि पटकथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 4:23 PM

नयी दिल्ली : गैर पेशेवर अभिनेताओं के साथ फिल्म ‘एबीसीडी’ को बनाने वाले निर्माता रेमो डिसूजा का कहना है कि वह इसके सीक्वल के लिए अभिनय कौशल में अच्छी तरह से निपुण लोग चाहते थे इसलिए उन्होंने इसके लिए वरुण धवन और श्रद्धा कपूर को चुना है.

43 वर्षीय कोरियोग्राफर ने कहा कि पटकथा ऐसे अभिनेताओं को चाहती थी जो कि फिल्म में पेशेवर डांसर की तरह नजर आयें. 19 जून को इस फिल्म के प्रदर्शित होने की संभावना है. उन्होंने कहा,’ पूरी तरह से डांस आधारित फिल्म होने के लिए ‘एबीसीडी’ की प्रशंसा हुई, जिसने दर्शकों को डांस के विभिन्न रुपों को दिखाया है.’

रेमो ने कहा,’ पहली फिल्म में ऐसे लोग थे जो कि पेशेवर अभिनेता नहीं हैं इसलिए मैंने उन्हें अभिनय सिखाया. दूसरी फिल्म के लिए मैं उन लोगों को चाहता था जो अभिनय कर सके. मैं एक ऐसा अभिनेता चाहता था जो डांस के साथ अभिनय भी कर सके…. मैं किसी और की नहीं लेकिन वरुण के बारे में सोच सकता था और वरुण के बाद श्रद्धा का ख्याल आया.’

उन्होंने कहा कि वह दूसरी फिल्म के लिए स्टार्स को ले सकते हैं लेकिन फिल्म डांस पर ही आधारित होगी. फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और दर्शकों ने इसे बेहद पसंद भी किया है. फिल्‍म में वरुण और श्रद्धा ने जबरदस्‍त डांस किया है.