दिल धड़कने दो : जोया के ”सितारों” के बीच चमका एक और ”सितारा”

जोया अख्‍तर की आगामी फिल्‍म ‘दिल धड़कने दो’ इनदिनों खासा सुर्खियों में है और हो भी क्‍यों न जोया की इस फिल्‍म में सितारे ही सितारे हैं. वहीं फिल्‍म को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है कि फिल्‍म में रितिक रोशन भी एक छोटे से रोल में नजर आयेंगे. वहीं फिल्‍म में प्रियंका चोपड़ा, अनुष्‍का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2015 3:20 PM

जोया अख्‍तर की आगामी फिल्‍म ‘दिल धड़कने दो’ इनदिनों खासा सुर्खियों में है और हो भी क्‍यों न जोया की इस फिल्‍म में सितारे ही सितारे हैं. वहीं फिल्‍म को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है कि फिल्‍म में रितिक रोशन भी एक छोटे से रोल में नजर आयेंगे. वहीं फिल्‍म में प्रियंका चोपड़ा, अनुष्‍का शर्मा, फरहान अख्‍तर, रणवीर कपूर, अनिल कपूर और शेफाली शाह मुख्‍य भूमिकाओं में हैं.

जोया और रितिक इससे पहले फिल्‍म वर्ष 2009 फिल्‍म ‘लक बाई बांस’ और वर्ष 2011 में फिल्‍म ‘जिदंगी न मिलेगी दोबारा’ में साथ काम कर चुके हैं. ‘जिदंगी न मिलेगी दोबारा’ में फरहान अख्‍तर मुख्‍य भूमिका में थे. दर्शकों ने फिल्‍म को बहुत अच्‍छा रिस्‍पांस दिया था.

रितिक फिल्‍म में कैमियो रोल करते नजर आयेंगे. वहीं जोया और रितिक काफी अच्‍छे दोस्‍त भी हैं. वहीं रितिक इस फिल्‍म के अलावा ‘मोहन जोदाड़ो’ में नजर आयेंगे. इस फिल्‍म के लिए वे कड़ी मेहनत कर रहे हैं. रितिक इससे पहले फिल्‍म ‘बैंग बैंग’ में नजर आ चुके हैं.

दर्शक भी इस फिल्‍म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं इस फिल्‍म की एक और खास बात यह है कि फिल्‍म में लंबे समय बाद रणवीर और अनुष्‍का एकसाथ नजर आनेवाले हैं. वहीं फिल्‍म में प्रियंका और रणवीर भाई-बहन का किरदार निभाते नजर आयेंगे.