क्‍यों ”गुत्‍थी” घबराई ”गब्‍बर…” से, देखें वीडियो

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता अक्षय कुमार और सुनील ग्रोवर जल्‍द ही आगामी फिल्‍म ‘गब्‍बर इज बैक’ में नजर आयेंगे. सुनील का कहना है कि वे इस फिल्‍म को लेकर थोड़ा नर्वस है क्‍योंकि वे इस फिल्‍म में मेल करेक्‍टर निभा रहे हैं.... दरअसल सुनील टीवी शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में एक फीमेल करेक्‍टर गुत्‍थी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 1:53 PM

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता अक्षय कुमार और सुनील ग्रोवर जल्‍द ही आगामी फिल्‍म ‘गब्‍बर इज बैक’ में नजर आयेंगे. सुनील का कहना है कि वे इस फिल्‍म को लेकर थोड़ा नर्वस है क्‍योंकि वे इस फिल्‍म में मेल करेक्‍टर निभा रहे हैं.

दरअसल सुनील टीवी शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में एक फीमेल करेक्‍टर गुत्‍थी का किरदार निभाते हैं. दर्शक उनके इस किरदार को खासा पसंद करते हैं. वहीं सुनील ‘गब्‍बर इज बैक’ में एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं. सुनील अपने किरदार को लेकर उत्‍साहित भी हैं और नर्वस भी.

उनका कहना है कि,’ मैं इस फिल्‍म में अपने किरदार को लेकर थोड़ा नर्वस हूं. मैं फिल्‍म में एक मेल करेक्‍टर हूं. काफी समय से आप मुझे गुत्‍थी के किरदार में देखते आ रहे हैं. मुझे उम्‍मीद है कि दर्शक मुझ इस फिल्‍म में पसंद करेंगे.’

‘गब्‍बर इज बैक’ में अक्षय कुमार गब्‍बर के किरदार में नजर आयेंगे. यह गब्‍बर लोगों की मदद करता है और बुराई से लड़ता है. अक्षय और सुनील के अलावा इस फिल्‍म में श्रुति हासन भी हैं. फिल्‍म तमिल फिल्‍म ‘रामन्‍ना’ की रीमेक है.