”XXX” और शाहिद कपूर को लेकर केन घोष ने दिया जवाब

मुंबई : जानेमाने निर्देशक केन घोष ने इस खबर से इंकार किया है कि उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ‘XXX’ के लिए अभिनेता शाहिद कपूर से संपर्क किया था. फिल्‍म को एकता कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं. केन और शाहिद ने कई फिल्‍मों में एकसाथ काम किया है. ... अपनी सभी तीन फिल्मों- ‘इश्क विश्क’, ‘फिदा’ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2015 12:25 PM

मुंबई : जानेमाने निर्देशक केन घोष ने इस खबर से इंकार किया है कि उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ‘XXX’ के लिए अभिनेता शाहिद कपूर से संपर्क किया था. फिल्‍म को एकता कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं. केन और शाहिद ने कई फिल्‍मों में एकसाथ काम किया है.

अपनी सभी तीन फिल्मों- ‘इश्क विश्क’, ‘फिदा’ और ‘चांस पे डांस’ में शाहिद कपूर के साथ काम करने वाले घोष ने कहा कि ऐसा कभी नहीं सोचा गया था कि अभिनेता उनकी आगामी फिल्म का हिस्सा होंगे. शाहिद का लेकर खबरें आई थी कि उन्‍होंने डेट नहीं होने के कारण इस फिल्‍म में काम करने से मना कर दिया था.

घोष ने ट्विटर पर लिखा कि,’ मैंने शाहिद या किसी प्रसिद्ध अभिनेता से ‘XXX’ के लिए संपर्क नहीं किया था. एक नये युवा प्रतिभा के साथ फिल्म बनाने की योजना बनायी गयी थी.’ फिल्म ‘XXX’ बालाजी मोशन पिक्चर्स द्वारा निर्मित की जाएगी. यह फिल्म पांच लघु कहानियों पर केंद्रित होगी.

एकता कपूर ने फिल्‍म के कॉन्‍ट्रैक्‍ट में ‘न्‍यूडिटी क्‍लॉज’ जोड़ा है. इसके अंतर्गत फिल्‍म में जो भी कलाकार काम करेगा वो किसी भी सीन को करने के लिए मना नहीं कर सकता और कोई भी डायलॉग बोलने से भी इनकार नहीं कर सकता.

शाहिद इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘उड़ता पंजाब’ को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. फिल्‍म में उनके साथ आलिया भट्ट और करीना कपूर भी मुख्‍य भूमिका में दिखाई देंगी. इस फिल्‍म के अलावा शाहिद, आलिया के साथ ही फिल्‍म ‘शानदार’ में भी नजर आयेंगे. दर्शक भी शाहिद और करीना को एकसाथ पर्दे पर देखने के लिए उत्‍साहित हैं. वहीं आलिया और शाहिद पहली बार इस फिल्‍म में एक ही फ्रेम में नजर आयेंगे.