अक्षय कुमार ने खत्म की ‘ब्रदर्स’ की शूटिंग
मुंबई : बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने अपनी आगामी एक्शन फिल्म ‘‘ब्रदर्स’’ की शूटिंग खत्म कर ली है. इस फिल्म में उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा भी हैं. यह फिल्म 2011 में आई हॉलीवुड फिल्म ‘‘वॉरियर्स’’ की आधिकारिक रीमेक है. अक्षय (47) ने ट्विटर पर पोस्ट किया कि ‘‘ब्रदर्स’’ की आखिरी शूटिंग मुङो हमेशा याद रहेगी। […]
मुंबई : बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने अपनी आगामी एक्शन फिल्म ‘‘ब्रदर्स’’ की शूटिंग खत्म कर ली है. इस फिल्म में उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा भी हैं. यह फिल्म 2011 में आई हॉलीवुड फिल्म ‘‘वॉरियर्स’’ की आधिकारिक रीमेक है. अक्षय (47) ने ट्विटर पर पोस्ट किया कि ‘‘ब्रदर्स’’ की आखिरी शूटिंग मुङो हमेशा याद रहेगी। आप सभी का बहुत बहुत शुक्रिया.
The last of the Love & Hugs of #Brothers. My final shot of a film that my Body & Soul will never forget!! Many Thanks pic.twitter.com/9yGCnaQwIz
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 18, 2015
‘‘ब्रदर्स’’ में जैकी श्रॉफ और जैकलीन फर्नांडीज भी हैं. यह फिल्म दो बिछुडे हुए भाइयों की कहानी है. पिछले महीने ही फिल्म का पहला पोस्टर जारी हुआ था। ‘‘ब्रदर्स’’ इसी साल 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
