”उड़ता पंजाब” में बड़े बालों के साथ शाहिद कपूर

बॉलीवुड के ‘चॉकलेटी बॉय’ शाहिद कपूर इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘उड़ता पंजाब’ की शूटिंग को लेकर व्‍यस्‍त हैं. शाहिद ने इस फिल्‍म में भी फैंस के लिए एक सरप्राइज रखा था जिसे उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया है. जी हां इस फिल्‍म में शाहिद एक नये लुक के साथ दिखाई देंगे. फिल्‍म में उनके बाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2015 11:59 AM

बॉलीवुड के ‘चॉकलेटी बॉय’ शाहिद कपूर इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘उड़ता पंजाब’ की शूटिंग को लेकर व्‍यस्‍त हैं. शाहिद ने इस फिल्‍म में भी फैंस के लिए एक सरप्राइज रखा था जिसे उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया है. जी हां इस फिल्‍म में शाहिद एक नये लुक के साथ दिखाई देंगे. फिल्‍म में उनके बाल लंबे होंगे जिनपर हल्‍का नीले रंग का कलर भी किया गया है.

शाहिद ने अपने इस लुक की तस्‍वीर इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया है और लिखा है कि,’ एक गंभीर फिल्‍म ‘उड़ता पंजाब’ के लिए बालों में रंग रहा हूं. इसकी शूटिंग शुरू करने के लिए और ज्‍यादा इंतजार नहीं कर सकता.’ बालों के साथ-साथ उनकी दाढ़ी भी बढ़ाई हुई है. शाहिद भी अपने इस लुक को लेकर एक्‍साईटिड है इसलिए वो ज्‍यादा दिनों तक फैंस से इसे छुपा नहीं पाये.

''उड़ता पंजाब'' में बड़े बालों के साथ शाहिद कपूर 2

आपको बता दें कि इस फिल्‍म में शाहिद के अलावा करीना कपूर और आलिया भट्ट भी लीड रोल में हैं. शाहिद कपूर, आलिया के साथ एक ही फ्रेम में होंगे. शाहिद और करीना एकसाथ कई फिल्‍मों में पहले भी नजर आ चुके हैं. दोनों कभी एकदूसरे के करीब थे इस बात से तो सब वाकिफ ही हैं. इसके बाद अचानक दोनों अलग हो गये थे. दोनों ने आखिरी बार फिल्‍म ‘जब वी मेट’ में काम किया था.

शाहिद-करीना की ऑनस्‍क्रीन जोड़ी को दर्शकों ने खासा पसंद किया था. अब दोनों फिर एकबार साथ बड़े पर्दे पर साथ नजर आनेवाले है यह दोनों के फैंस के लिए अच्‍छी खबर है. इस फिल्‍म के अलावा शाहिद और आलिया फिल्‍म ‘शानदार’ में भी साथ नजर आयेंगे.

आलिया का कहना है कि वो बचपन से शाहिद को पसंद करती है. उनके साथ काम कर वे बेहद खुश है. ‘शानदार’ और ‘उड़ता पंजाब’ दोनों ही फिल्‍मों को लेकर आलिया बेहद उत्‍साहित हैं.

शाहिद इससे पहले फिल्‍म ‘हैदर’ में दिखाई दिये थे. फिल्‍म में उनके बाल बहुत ही छोटे थे और दाढ़ी भी थी. दर्शकों ने उनकी एक्टिंग को बेहद पसंद किया था. फिल्‍म के उन्‍हें कई अवार्ड भी मिले थे. शाहिद अपने दर्शकों को खुश करने के लिए कई हथकंडे अपनाते रहते है कभी एक इनोसेंट लड़के के किरदार में नजर आते हैं तो कभी एक गंभीर व्‍यक्ति के किरदार में.