”सिंह इज किंग” के बाद अब ”सिंह इज ब्लींग” में काम करेंगे अक्षय

पटियाला : बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार एक बार फिर आने वाली फिल्म ‘सिंह इज ब्लींग’ में सरदार की भूमिका में नजर आयेंगे. एक्शन-कॉमेडी भरपूर इस फिल्‍म की शूटिंग शुरु कर दी गई है. फिल्म के निर्देशक प्रभुदेवा हैं. इससे पहले ‘सिंह इज किंग’ में सरदार की भूमिका निभा चुके हैं.... अक्षय ने ट्वीट किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2015 3:37 PM

पटियाला : बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार एक बार फिर आने वाली फिल्म ‘सिंह इज ब्लींग’ में सरदार की भूमिका में नजर आयेंगे. एक्शन-कॉमेडी भरपूर इस फिल्‍म की शूटिंग शुरु कर दी गई है. फिल्म के निर्देशक प्रभुदेवा हैं. इससे पहले ‘सिंह इज किंग’ में सरदार की भूमिका निभा चुके हैं.

अक्षय ने ट्वीट किया कि,’ पटियाला के गुरुद्वारा में वाहेगुरु के आशीर्वाद से इस विशेष दिन की शुरुआत हुई और यह ‘सिंह इज ब्लींग’ का पहला दिन है. फिल्म में लारा दत्ता और ऐमी जैक्सन भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म दो अक्तूबर तक रिलीज होने की उम्मीद है.

अक्षय की आगामी फिल्‍म ‘गब्‍बर इज बैक’ जल्‍द ही सिनेमाघरों में दस्‍तक देनेवाली है. इस फिल्‍म का पहला गाना लॉन्‍च हो चुका है. फिल्‍म में उनके आपोजिट करीना कपूर हैं. फिल्‍म में अक्षय ने गब्‍बर की भूमिका निभाई है लेकिन आपको बता दें कि यह गब्‍बर लोगों की मदद करता है.

‘सिंह इज ब्लींग’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है लेकिन इसी साल अक्षय फिल्‍म ‘ब्रदर्स’ में होंगे. फिल्‍म का पहला पोस्‍टर रिलीज हो चुका है. फिल्‍म में उनके अलावा जैकी श्रॉफ, सिद्दार्थ मल्‍होत्रा और जैकलीन फर्नाडीज भी मुख्‍य भूमिका में हैं. वहीं जैकलीन ने फिल्‍म में अपने किरदार के बारे में कहा था कि इस फिल्‍म में उनका किरदार एकदम हटकर होगा और वह फिल्‍म में बिना मेकअप के नजर आयेंगी.

लगता है खिलाड़ी अक्षय इस साल अपने फैंस को एक के बाद एक एक्‍शन फिल्‍मों का तोहफा देना चाहते हैं इसलिए वे लगातार कई फिल्‍मों की शूटिंग कर रहे हैं. ‘सिंह इज ब्लींग’ की शूटिंग के लिए बेस्‍ट ऑफ लक अकी.