Rumour: दिसंबर में दिल्‍ली वाली गर्लफ्रैंड से शादी करेंगे शाहिद कपूर

बॉलीवुड स्‍टार शाहिद कपूर जल्‍द ही अपने बैचलरहुड को बाय-बाय कहने वाले हैं. मीडिया में आयीखबरों के अनुसार शाहिद जल्‍द ही दिल्‍ली की रहने वाली मीरा राजपूत से इस साल दिसंबर में शादी करेंगे. लगता है शाहिद ने ‘दिल्‍ली वाली जालिम गर्लफ्रैंड’ फिल्‍म नहीं देखी है इसीलिए शाहिद ने मीरा से शादी करने का फैसला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2015 12:25 PM
बॉलीवुड स्‍टार शाहिद कपूर जल्‍द ही अपने बैचलरहुड को बाय-बाय कहने वाले हैं. मीडिया में आयीखबरों के अनुसार शाहिद जल्‍द ही दिल्‍ली की रहने वाली मीरा राजपूत से इस साल दिसंबर में शादी करेंगे. लगता है शाहिद ने ‘दिल्‍ली वाली जालिम गर्लफ्रैंड’ फिल्‍म नहीं देखी है इसीलिए शाहिद ने मीरा से शादी करने का फैसला लिया है.
खैर जो भी हो शाहीद की फैन्‍स को यह जानकर थोड़ा बुरा जरूर लगेगा लेकिन करीना से ब्रेकअप के बाद काफी लंबे समय के बाद शाहिद के शादी के चर्चे दुबारा मीडिया में छाए हुए हैं. इस बात से शाहिद जरूर खुश होंगे.
मीरा दिल्‍ली में लेडी श्रीराम कॉलेज में इंग्‍लिश आनर्स की छात्रा हैं. खबरों के मुताबिक शाहिद और मीरा की मुलाकात एक धार्मिक समूह राधास्‍वामी सत्‍संग ब्‍यास में हुई थी. शाहिद और उनके पिता पंकज कपूर इस समूह से जुड़े हुए हैं और हमेशा ही आते रहते हैं.
पंकज कपूर मीरा के माता-पिता से पहले ही मिल चुके हैं. खबरों की मानें तो शाहिद और मीरा ने इस साल संक्रांति के दिन यानी 14 जनवरी को सगाई कर ली थी.
फिलहाल ‘हैदर’ के अभिनेता शाहिद कपूर के तरफ से शादी के बारे में कोई बयान नहीं आया है. उन्‍होंने शादी की खबरों को अफवाह बताया है. शाहिद इस वक्‍त अपनी आने वाली ‘उड़ता पंजाब’ की शूटिंग में व्यस्‍त हैं. इस फिल्‍म का निर्देशन अभिषेक चौबे कर रहे हैं.
फिल्म में मुख्‍य भूमिका में शाहिद कपूर,करीना कपूर खान और आलिया भट्ट हैं.