अब ”तलाकशुदा शराबी” के किरदार में नजर आयेंगे आमिर खान

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान इनदिनों अपनी फिल्‍मों को लेकर खासा चर्चे में है. हाल ही में वो फिल्‍म ‘दंगल’ को लेकर सुर्खियों में थे लेकिन अब वे अपनी एक और फिल्‍म को लेकर चर्चे में हैं. इस फिल्‍म में वो एक शराबी की भूमिका में नजर आयेंगे. खबरें आ रही है कि यह फिल्म उनके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2015 12:14 PM

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान इनदिनों अपनी फिल्‍मों को लेकर खासा चर्चे में है. हाल ही में वो फिल्‍म ‘दंगल’ को लेकर सुर्खियों में थे लेकिन अब वे अपनी एक और फिल्‍म को लेकर चर्चे में हैं. इस फिल्‍म में वो एक शराबी की भूमिका में नजर आयेंगे. खबरें आ रही है कि यह फिल्म उनके मैनेजर अद्वैत चंदन की है. आपको बता दें कि बतौर निर्देशक अद्वैत चंदन की यह पहली फिल्‍म होगी.

चर्चा है कि आमिर खान के मैनेजर ने जैसे ही उनसे इस फिल्‍म में रोल के लिए मदद मांगी तो आमिर तुरंत मान गये.

शराबी के किरदार में आमिर

अद्वैत चंदन की इस फिल्‍म में आमिर एक शराबी के किरदार में नजर आयेंगे. वहीं बताया जा रहा है कि फिल्‍म की कहानी एक टीनएज लड़की की कहानी है. यह लड़की अपनी मां को घरेलू हिंसा करने वाले पति से बचाती है. इस दौरान एक तलाकशुदा शराबी लड़की की मदद करता है. इस शराबी व्‍यक्ति का किरदार आमिर खान निभायेंगे.

आमिर ने हमेशा ही अलग-अलग किरदारों से दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाई है. इससे पहले भी वे कई फिल्‍मों में शराब पीते नजर आये हैं लेकिन एक शराबी के किरदार में पहली बार.

‘पीके’ के एलियन तो कभी ‘धूम 3’ के चोर

आमिर खान हाल ही में फिल्‍म ‘पीके’ में एक एलियन का भूमिका में नजर आये थे. फिल्‍म को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था. उनकी इस फिल्‍म में धर्म से जुड़े कई छोटे-छोटे मुद्दों को उठाया गया था. फिल्‍म विवादों में भी घिरी. लेकिन आमिर के एक्टिंग की खूब तारीफ हुई. यह बॉलीवुड की सबसे ज्‍यादा कमाई करनेवाली फिल्‍म बन गई है.

अब ''तलाकशुदा शराबी'' के किरदार में नजर आयेंगे आमिर खान 2

वहीं ‘धूम 3’ में आमिर ने चोर की भूमिका निभाई थी. इस फिल्‍म को सभी वर्गो के लोगों ने खासा पसंद किया. इस फिल्‍म ने भी बॉक्‍स ऑफिस पर जमकर कमाई की. फिल्‍म में आमिर ने एक सरकस वाले और चोर दोनों की भूमिकायें निभाई थी.

‘दंगल’ के शाकाहारी ‘पहलवान’ सीख रहे हरियाणवी

फिल्‍म ‘दंगल’ में आमिर खान एक पहलवान की भूमिका निभायेंगे. उन्‍होंने अपने इस किरदार के लिए मांसाहारी भोजन से तौबा कर ली है. इनदिनों वे पूरी तरह से शाकाहारी हो गये हैं. साथ ही आमिर हरियाणवी भी सीख रहे हैं.

फिल्‍म को लेकर आमिर बयान दे चुके हैं कि फिल्‍म की कहानी बेहद मजेदार होगी और फिल्‍म दर्शकों को पसंद आयेगी. फिल्‍म के एक और खास बात यह है कि आमिर ने फिल्‍म के लिए अपना वजन भी बढाया है और अब वे 90 किलोग्राम के हो गये हैं.

आमिर ने चौंकाया

आमिर के फैंस इस बात से वाकिफ हैं कि आमिर एक साल में एक ही फिल्‍म करते हैं और अपनी फिल्‍मों के बारे में ज्‍यादा खुलासा भी नहीं करते. ऐसे में एक साथ दो फिल्‍मों के बारे में बताकर आमिर ने सबको चौंका दिया है. दर्शक उनके इस रूप को देखने के लिए भी खासा उत्‍सुक होंगे.