उम्र छिपाने में यकीन नहीं रखती हैं करीना कपूर

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री करीना कपूर का कहना है कि बढ़ती उम्र की खूबसूरती ‘झुर्रियों’ में ही छुपी होती है खासकर जब सवाल पुरुषों का हो. करीना 35 साल की होनी वाली हैं. वे कहती हैं कि वो अपने आप को कभी भी 22 साल का दिखाना नहीं चाहती. करीना ने अपनी कई फिल्‍मों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2015 4:18 PM

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री करीना कपूर का कहना है कि बढ़ती उम्र की खूबसूरती ‘झुर्रियों’ में ही छुपी होती है खासकर जब सवाल पुरुषों का हो. करीना 35 साल की होनी वाली हैं. वे कहती हैं कि वो अपने आप को कभी भी 22 साल का दिखाना नहीं चाहती. करीना ने अपनी कई फिल्‍मों से दर्शकों को हैरान किया है. फैंस उनकी खूबसूरती की तारीफ करते हैं और उनके स्‍टाइल की कॉपी भी करते हैं.

करीना का कहना है कि,’ मैं 34 साल की हूं और मुझे इस पर नाज है. मेरे ख्‍याल से उम्र से बढ़ना कमाल का है. हां मुझे उस वक्‍त नफरत होती है जब मुझे पता चलता है कि उन्‍होंने अपने झुर्रियां छुपाने की कोशिश की है.’ करीना ने बढ़ती उम्र के प्रभाव को कम करने के लिए कराये जाने वाली सर्जरी के बारे में अपने विचार व्‍यक्‍त किये. उनके ख्‍याल से एक व्‍यक्ति को सौम्‍यता के साथ खड़ा होना चाहिए.

करीना अभिनेता सैफ अली खान की बेगम हैं और सैफ करीना से सिर्फ 10 साल बड़े हैं. वहीं करीना ने आगे कहा कि,’ मुझे जिन मर्दो के चेहरे पर ज्‍यादा झ़र्रियां होती है वो ज्‍यादा आकर्षक और बुद्धिमान लगते हैं. महिलाओं में मेरे ख्‍याल से महारानी गायत्री देवी बहुत खूबसूरत थी.’

करीनादिल्‍ली में मैग्‍नम आईसक्रीम के लॉन्चिंग मौके पर दिल्‍ली आई थीं. ऐसा कहा जाता है कि महिलाओं से उम्र के बारे में नहीं पूछना चाहिए. इस बारे में करीना का कहना है कि,’ अपनी उम्र बताने में कोई बुराई नहीं है. मैं 18 से 22 साल की लड़की नहीं होना चाहती. मैं अपनी जिदंगी के दौर से गुजर चुकी हूं.’ करीना ने कहा,’ मैं 34 साल की हूं और अब भी एक आईसक्रीम का विज्ञापन कर रही हूं. आईसक्रीम बच्‍चों के साथ उम्रदराज लोगों को भी पसंद आती है. यह मेरे लिए एक बड़ी बात है.’

वहीं करीना इन दिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘बजरंगी भाईजान’ को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. फिल्‍म में उनके अपोजिट सलमान खान नजर आयेंगे. इससे पहले भी सलमान और करीना फिल्‍म ‘बॉडीगार्ड’ में साथ काम कर चुके हैं.