हैप्‍पी बर्थडे ”चॉकलेटी बॉय” शाहिद कपूर

बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो शाहिद कपूर आज अपना बर्थडे मना रहे हैं. उनका जन्‍म 25 फरवरी 1981 को हुआ था.वे अभिनेता पंकज कपूर के बेटे हैं. शाहिद ने वर्ष 1999 में फिल्‍म ‘ताल’ में एक डांसर की भूमिका निभाई थी. इसके बाद शाहिद फिल्‍म ‘इश्‍क विश्‍क’ में लीड रोल में नजर आये. दर्शकों ने इनकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2015 11:25 AM

बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो शाहिद कपूर आज अपना बर्थडे मना रहे हैं. उनका जन्‍म 25 फरवरी 1981 को हुआ था.वे अभिनेता पंकज कपूर के बेटे हैं. शाहिद ने वर्ष 1999 में फिल्‍म ‘ताल’ में एक डांसर की भूमिका निभाई थी. इसके बाद शाहिद फिल्‍म ‘इश्‍क विश्‍क’ में लीड रोल में नजर आये. दर्शकों ने इनकी एक्टिंग और भोलेपन को बेहद पसंद किया. इस फिल्‍म के लिए शाहिद को फ़िल्म फेयर बेस्ट मेल डेब्यू पुरस्कार मिला. इसके बाद उन्‍होंने कई सुपरहिट फिल्‍में की.

इसके बाद वे फिल्‍म ‘फिदा’ और ‘शिखर’ में नजर आये. इन फिल्‍मों में भी दर्शकों ने उन्‍हें पसंद किया. उन्‍हें पहली व्‍यावसायिक सफलता मिली सूरज बड़जात्‍या की फिल्‍म ‘विवाह’ से. इस फिल्‍म में दर्शकों ने उनके शर्मीले स्‍वभाव की काफी सराहना की थी. फिल्‍म में उनके आपोजिट अमृता राव ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी.

उन्‍होंने कई सुपरहिट फिल्‍मों में काम किया जिसमें ‘जब वी मेट’, ‘कमीने’, ’36 चाइना टाउन’,’आर राजकुमार’ और ‘हैदर’ जैसी फिल्‍में शामिल है. विशाल भारद्वाज की फिल्‍म ‘हैदर’ से शाहिद ने एकबार फिर अपनी एक्टिंग से दर्शकों को हैरान कर दिया. इस फिल्‍म में उनका लुक और एक्टिंग दोनों ही अलग थे.

वहीं शाहिद का कहना है कि वे अपनी किरदारों के साथ एक्‍सपेरीमेंट करना चाहते हैं. इस बात को उन्‍होंने फिल्‍म ‘हैदर’ से साबित भी कर दिया. उनकी जोड़ी अभिनेत्री करीना कपूर के साथ बेहद पसंद की गई. दोनों ने कई फिल्‍मों में एकसाथ काम किया. दोनों की फिल्‍म ‘जब वी मेट’ को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था. वहीं दोनों के करीब होने की खबरें भी आई लेकिन दोनों ने कभी इस बारे में खुलकर कुछ नहीं कहा. फिर तीन साल बाद दोनों एकदूसरे से अलग हो गये.

वहीं दर्शक फिर एकबार करीना और शाहिद को एकसाथ देख पायेंगे. दोनों आगामी फिल्‍म ‘उड़ता पंजाब’ में साथ काम कर रहे हैं. फिल्‍म में आलिया भट्ट भी मुख्‍य भूमिका में है. इसके अलावा आलिया के साथ ही वे फिल्‍म ‘शानदार’ में दिखाई देंगे. हैप्‍पी बर्थडे शाहिद.