कुणाल कपूर ने की नैना बच्‍चन संग शादी

बॉलीवुड अभिनेता कुणाल कपूर ने महानायक अमिताभ बच्‍चन की भतीजी नैना बच्‍चन से शादी कर ली है. नैना अजिताभ और रमोला की बेटी हैं. दोनों की शादी शिशेल्स में एक निजी समारोह के दौरान हुई. आपको बता दें नैना एक इन्‍वेस्‍टमेंट बैंकर हैं और अभी हाल ही में वे मुबंई में शिफ्ट हुई है. दोनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 10:01 AM

बॉलीवुड अभिनेता कुणाल कपूर ने महानायक अमिताभ बच्‍चन की भतीजी नैना बच्‍चन से शादी कर ली है. नैना अजिताभ और रमोला की बेटी हैं. दोनों की शादी शिशेल्स में एक निजी समारोह के दौरान हुई. आपको बता दें नैना एक इन्‍वेस्‍टमेंट बैंकर हैं और अभी हाल ही में वे मुबंई में शिफ्ट हुई है. दोनों दो सालों से एकदूसरे को डेट कर रहे थे.

खबरों के अनुसार दोनों दिल्‍ली लौटकर रिस्‍पेशन पार्टी भी देंगे. दोनों के मुलाकात अमिताभ की बेटी श्‍वेता बच्‍चन नंदा ने कराई थी. कुणाल ने फिल्‍म ‘रंग दे बसंती’ से खासा सुर्खियां बटोरी थी. दोनों ने पहले गुपचुप तरीके से सगाई भी की थी. दोनों के अफेयर के खबरें काफी समय से थी.

मॉडलिंग जगत में लोकप्रिय रहे कुणाल कपूर को सबसे पहले अपनी अभिनय प्रतिभा के प्रदर्शन का मौका दिया-मशहूर चित्रकार और फिल्म निर्माता-निर्देशक मकबूल फिदा हुसैन. मकबूल फिदा हुसैन ने कुणाल को मीनाक्षी में प्रतिभाशाली अभिनेत्री तब्बू के साथ अभिनय करने का मौका दिया. यह फिल्‍म तो नहीं चली लेकिन दर्शकों ने उनकी पर्सनैलिटी और एक्टिंग को पसंद किया.

उन्‍होंने फिल्‍म ‘रंग दे बसंती’ और ‘लागा चुनरी में दाग’ से काफी वाहवाही लूटी. दोनों को शादी की ढेर सारी शुभकामनायें.