अनुष्का की ”NH 10” का ट्रेलर लॉन्च

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा की आगामी फिल्‍म ‘NH 10’ का ट्रेलर लॉन्‍च कर दिया गया है. अनुष्‍का एक दमदार रोल में नजर आ रही है. फिल्‍म में उनके अलावा नील भूपालम और दर्शन कुमार भी मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. इस फिल्‍म में अनुष्‍का एक अलग ही तरह का किरदार निभा रही हैं. हाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2015 10:34 AM

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा की आगामी फिल्‍म ‘NH 10’ का ट्रेलर लॉन्‍च कर दिया गया है. अनुष्‍का एक दमदार रोल में नजर आ रही है. फिल्‍म में उनके अलावा नील भूपालम और दर्शन कुमार भी मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. इस फिल्‍म में अनुष्‍का एक अलग ही तरह का किरदार निभा रही हैं. हाल ही में फिल्‍म का पहला पोस्‍टर रिलीज किया गया था जिसमें अनुष्‍का हाथ में रॉड लिये धुधंली सी नजर आई थी.

ट्रेलर में मीरा (अनुष्‍का) और अर्जुन (नील) एक खुशहाल पति-पत्‍नी हैं. दोनों एकदूसरे के साथ कुछ सुखद पल बिताने के लिए गुड़गांव जाते हैं. लेकिन यहां आकर उन्‍हें पता चलता है कि वे एक ऐसी जगह फंस गये है जहां न कोई पुलिस है और न कोई प्रशासन. दोनों वहां से वापस जाना चाहते हैं लेकिन ऐसा हो नहीं पाता.

यहां के लोगों की दरिंदगी देखकर वे समझ जाते हैं कि यहां रहना खतरे से खाली नहीं है. उन्‍हें पता चल जाता है कि वे यहां किसी भी हाल में सुरक्षित नहीं है. लेकिन यहां के लोगों के बीच वे बुरी तरह फंस जाते हैं. यहां से शुरू होती है उनके संघर्ष और परेशानी से उबरने की लड़ाई. क्‍या वो इस खाप पंचायत से निकल पायेंगे ? दोनों इस लड़ाई में कैसे एकदूसरे का साथ दे पायेंगे? इस सभी सवालों के जवाब पाने के लिए आपको 6 मार्च का इंतजार करना होगा.

अनुष्‍का हाल ही में फिल्‍म ‘पीके’ में नजर आई थी. फिल्‍म में अनुष्‍का के किरदार को दर्शकों ने खासा पसंद किया था. यह‍ फिल्‍म बॉलीवुड की अभी तक की सबसे ज्‍यादा कमाई करनेवाली फिल्‍म बन गई है. वहीं अब अनुष्‍का दोबारा अपने डिप्ररेंट लुक से दर्शकों को हैरान करने आ रही हैं.