स्‍वच्‍छता से जुड़ने वालों को सलमान देंगे तोहफा, मोदी ने दी बधाई

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता सलमान खान ने सोशल नेटवार्किंग साइट पर स्‍वच्‍छता अभियान को तेज करने की मुहीम चला दी है. महाराष्‍ट्र में तीन गांवों को पेंट करने के बाद दबंग खान को मानना है कि सिर्फ चंद लोगों के आगे आने से अभियान की रफ्तार धीमी ही रहेगी. उन्‍होंने इसे आगे बढ़ाने की पहल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2015 10:00 AM

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता सलमान खान ने सोशल नेटवार्किंग साइट पर स्‍वच्‍छता अभियान को तेज करने की मुहीम चला दी है. महाराष्‍ट्र में तीन गांवों को पेंट करने के बाद दबंग खान को मानना है कि सिर्फ चंद लोगों के आगे आने से अभियान की रफ्तार धीमी ही रहेगी. उन्‍होंने इसे आगे बढ़ाने की पहल छेड़ दी है.

सलमान ने एलान किया है कि वह हर महीने सोशल नेटवार्किंग साइट पर 100 लोगों को भारत को स्‍वच्‍छ बनाने का जिम्‍मा देंगे. वहीं ऐसा करनेवालों में जो सबसे खास दिखेंगे सलमान उन्‍हें तोहफा भी देंगे.

सलमान खान ने लिखा है कि, ‘प्रधानमंत्री ने मुझे स्वच्छ भारत अभियान से जोड़ा और मैंने इसके तहत महाराष्ट्र के तीन गांवों को पेंट किया है… मैं इस अभियान को आगे बढ़ाऊंगा, लेकिन ऐसे अभियान को एक की नहीं, हर एक की ज़रूरत है, इसलिए मैं इसे अब समाज के बीच ला रहा हूं…’

सलमान ने आगे लिखा,’ हर महीने मैं 100 लोगों को इस अभियान के लिए नामित करूंगा, जिसके तहत आप घर, दफ्तर के भीतर और आसपास सफाई करें, और उसकी तस्वीरें या वीडियो मुझे भेजें, इनमें से पांच श्रेष्ठ पहल को मेरी सोशल नेटवर्किंग साइट पर खास जगह मिलेगी, साथ ही उपहार भी… क्या बोलते हो…? शुरू करें…?”

वहीं सलमान की इस पहल की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तारीफ की है. मोदी ने भी सोशल नेटवर्किंग साइट पर लिखा, ”स्वच्छ भारत की ओर एक बार फिर सलमान खान ने विशिष्ट और सराहनीय कदम उठाया है… मैं उन्हें बधाई देता हूं…”

साल की शुरुआत में ही सलमान ने अपने साथ-साथ अपनी आगामी फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ की हीरोइन करीना कपूर और तमाम क्रू सदस्यों के साथ महाराष्ट्र के करजत में सफाई अभियान चलाया था. सलमान इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘बजरंगी भाईजान’ और फिल्‍म ‘प्रेम रतन धन पायो’ की भी शूटिंग कर रहे हैं.