श्रद्धा की ”जिद” ने उनके करियर को दी नई उड़ान…

जानीमानी बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा दास का कहना है कि फिल्‍म ‘जिद’ में अभिनय करने के बाद उनके बॉलीवुड करियर को सहारा मिला. इस फिल्‍म की बदौलत ही वे आगे बढ़ने में कामयाब हो सकी. इस फिल्‍म के बाद श्रद्धा को कई सारे प्रस्‍ताव मिल रहे हैं. फिलहाल श्रद्धा अपनी आगामी फिल्‍म ‘हांटिग ऑफ बांबे मिल्‍स’ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2015 11:09 AM

जानीमानी बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा दास का कहना है कि फिल्‍म ‘जिद’ में अभिनय करने के बाद उनके बॉलीवुड करियर को सहारा मिला. इस फिल्‍म की बदौलत ही वे आगे बढ़ने में कामयाब हो सकी. इस फिल्‍म के बाद श्रद्धा को कई सारे प्रस्‍ताव मिल रहे हैं. फिलहाल श्रद्धा अपनी आगामी फिल्‍म ‘हांटिग ऑफ बांबे मिल्‍स’ की शूटिंग कर रही हैं.

फिल्‍म के बारे में बताते हुए श्रद्धा ने बताया कि,’ इस फिल्‍म के तेलुगू संस्‍करण में मैं सीईओ का किरदार निभा रही हूं. वहीं इसके हिंदी संस्‍करण में मैं एक पत्रकार की भूमिका में नजर आऊंगी. यह मेरे लिए मजेदार और चुनौतीपूर्ण किरदार होगा, क्‍योंकि मेरे ख्‍याल से मैं पहली ऐसी अभिनेत्री हूं, जो एक ही फिल्‍म में .दो अलग-अलग किरदार निभा रही हूं.’

आपको बता दें कि ‘हांटिग ऑफ बांबे मिल्‍स’ का निर्देशन आयुष रैना कर रहे हैं. यह श्रद्धा की पांचवी डरावनी फिल्‍म होगी. दर्शकों ने फिल्‍म ‘जिद’ में श्रद्धा की एक्टिंग को खासा पसंद किया था. इसी फिल्‍म से प्रियंका चोपड़ा की बहन मनारा ने बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था.