”हैदर” में काम करने के बाद मैं जोश से भर गया हूं : शाहिद कपूर

बॉलीवुड के चॉकलेटी अभिनेता शाहिद कपूर का कहना है कि फिल्‍म ‘हैदर’ करने के बाद वे एक नये जोश से भर गये है. हाल ही में शाहिद को फिल्‍म ‘हैदर’ के लिए सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता का अवार्ड मिला है. दर्शकों ने इस फिल्‍म में उनकी एक्टिंग को खासा पसंद किया था. फिल्‍म में उनका लुक भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 5:14 PM

बॉलीवुड के चॉकलेटी अभिनेता शाहिद कपूर का कहना है कि फिल्‍म ‘हैदर’ करने के बाद वे एक नये जोश से भर गये है. हाल ही में शाहिद को फिल्‍म ‘हैदर’ के लिए सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता का अवार्ड मिला है. दर्शकों ने इस फिल्‍म में उनकी एक्टिंग को खासा पसंद किया था. फिल्‍म में उनका लुक भी एकदम हटकर था. फिल्‍म में श्रद्धा कपूर, तब्‍बू, के के मेनन और इरफान खान ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी.

शाहिद का कहना है कि,’ फिल्‍म (हैदर) में काम करने के बाद मैं जोश से भर गया हूं. मुझमें हैदर जैसी ताकत आ गयी है. यह फिल्‍म आज के नये कलाकारों के लिए एक नई दुनियां के समान है. एक कलाकार होने के नाते हमें हर तरह की भूमिकायें करनी चाहिए.’

स्‍क्रीन अवार्ड में मौजूद शाहिद ने बताया कि, ‘ मैं हर तरह के किरदार निभाना चाहता हूं. मैं किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हूं.’ शाहिद इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘शानदार’ की शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं. इस फिल्‍म में शाहिद के आपोजिट आलिया भट्ट हैं. इसके अलावा शाहिद फिल्‍म ‘उड़ता पंजाब’ में नजर आयेंगे. इस फिल्‍म में करीना कपूर भी नजर आयेंगी.

विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म के बारे में शाहिद का कहना है कि,’ यह अवार्ड मेरे लिए बहुत खास है. इस अवार्ड को पाकर मैं बेहद उत्‍साहित हूं.’