Star Guild Awards 2015 : ”पीके” ने मचाई धूम, 5 अवार्ड पर जमाया कब्‍जा…

जानेमाने निर्देशक राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्‍म ‘पीके’ ने कमाई के कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिये हैं. वहीं फिल्‍म ने वर्ष 2015 की धमाकेदार शुरूआत करते हुये सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍म और सर्वश्रेष्‍ठ निर्देशक के अलावा पांच अवार्ड अपने नाम कर लिये. आपको बता दें कि यह बॉलीवुड की ऐसी पहली फिल्‍म बन गई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 10:11 AM

जानेमाने निर्देशक राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्‍म ‘पीके’ ने कमाई के कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिये हैं. वहीं फिल्‍म ने वर्ष 2015 की धमाकेदार शुरूआत करते हुये सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍म और सर्वश्रेष्‍ठ निर्देशक के अलावा पांच अवार्ड अपने नाम कर लिये. आपको बता दें कि यह बॉलीवुड की ऐसी पहली फिल्‍म बन गई है जिसने बॉक्‍स ऑफिस पर 300 करोड़ से ज्‍यादा की कमाई की है. फिल्‍म 19 दिसंबर 2014 को रिलीज हुई थी.

इस वर्ष स्‍टार गिल्‍ड अवार्ड्स में ‘पीके’ को बेस्‍ट फिल्‍म, बेस्‍ट डायलॉग, बेस्‍ट डायरेक्‍टर, बेस्‍ट साउंड मिक्‍सिंग और 100 करोड़ पार करने के लिए एक स्‍पेशल अवार्ड मिला है. इस समारोह में ‘पीके’ की झोली में सबसे ज्‍यादा अवार्ड आये. इस समारोह की मेजबानी कॉमेडियन कपिल शर्मा कर रहे थे जिन्‍होंने अपने कॉमेडी से दर्शकों को खूब हंसाया भी. फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया एंड विजक्राफ्ट इंटरनेशनल एंटरटेनमेंट ने 2014 के फिल्म एवं टेलीविजन की श्रेणी के अवॉर्ड घोषित किए हैं.

अभिनेता शाहिद कपूर को फिल्‍म ‘हैदर’ में उनके अभिनय के लिए सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता का अवार्ड मिला वहीं प्रियंका चोपड़ा का फिल्‍म ‘मैरीकॉम’ के लिए सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्री का अवार्ड दिया गया. शाहिद का लुक फिल्‍म में एकदम अलग था और दर्शकों ने उनकी एक्टिंग को खासा पसंद किया था. वहीं फिल्‍म ‘मैरीकॉम’ में प्रियंका ने बॉक्‍सर मैरीकॉम की भूमिका अदा की थी. यह एक बायोपिक फिल्‍म थी.

Star guild awards 2015 : ''पीके'' ने मचाई धूम, 5 अवार्ड पर जमाया कब्‍जा... 2

समारोह में राकेश रोशन को ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ दिया गया. दीपिका पादुकोण को ‘एंटरटेनर ऑफ द ईयर’ और आलिया भट्ट को ‘जियोनी मोस्‍ट स्‍टाइलिश यूथ आइकन’ अवार्ड दिया गया. प्रियंका चोपड़ा को ‘हिंदुस्‍तान टाइम्‍स सेलिब्रिटी फॉर ए कॉज’ के लिए पुरस्‍कृत किया गया और ‘स्‍टार प्‍लस शाइनिंग सुपरस्‍टार’ अवार्ड श्रद्धा कपूर की झोली में आया.

समाराह में महानायक अमिताभ बच्‍चन ने फिल्‍म ‘शमिताभ’ के ‘पिड्ली’ और प्रियंका चोपड़ा ने ‘राम चाहे लीला चाहे…’ और ‘अस्‍लाम-ए -इश्‍कुम…’ गाने पर प्रस्‍तुति दी. इस अवॉर्ड समारोह का प्रसारण 18 जनवरी को स्टार प्लस चैनल पर किया जाएगा.