डब्‍बू रतनानी के कैमरे में 24 बॉलीवुड सितारे हुए ”कैद”, कैलेंडर लॉन्‍च

बॉलीवुड के जानेमाने फोटोग्राफर डब्‍बू रतनानी हर साल अपने कैलेंडर में नये अभिनेता-अभिनेत्रियों को जगह देते हैं. डब्‍बू ने 2015 का कैलेंडर लॉन्‍च कर दिया है. इस बार उनके कैलेंडर में 24 सितारों की झलक देखने को मिलेगी. डब्‍बू सितारों को अलग लुक देने की कोशिश करते हैं. यह डब्‍बू का 16वां सलाना कैलेंडर है.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 10:56 AM

बॉलीवुड के जानेमाने फोटोग्राफर डब्‍बू रतनानी हर साल अपने कैलेंडर में नये अभिनेता-अभिनेत्रियों को जगह देते हैं. डब्‍बू ने 2015 का कैलेंडर लॉन्‍च कर दिया है. इस बार उनके कैलेंडर में 24 सितारों की झलक देखने को मिलेगी. डब्‍बू सितारों को अलग लुक देने की कोशिश करते हैं. यह डब्‍बू का 16वां सलाना कैलेंडर है.

डब्‍बूके कैलेंडर में अमिताभ बच्‍चन, शाहरुख खान, रितिक रोशन, अभिषेक बच्‍चन, अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्‍हा, दीपिका पादुकोण, काजोल, रणबीर कपूर, जैकलीन फर्नाडीज, फरहान अख्‍तर, बिपाशा बसु, अर्जुन रामपाल, जॉन अब्राहम, परिणिति चोपड़ा, अनुष्‍का शर्मा, श्रद्धा कपूर, वरुण धवन, आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्‍होत्रा, रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा और विद्या बालन जैसे नामी सितारे शामिल हैं.

डब्‍बू के कैमरे से खींची गई तस्‍वीरों में सितारे अलग ही अंदाज में नजर आते हैं. बॉलीवुड भी हर साल डब्‍बू के कैलेंडर का इंतजार करते हैं. वहीं इस साल कैलेंडर लॉन्‍च करने से पहले कैलेंडर का टीजर लॉन्‍च किया था.