The Taj Story: 11 करोड़ में बनी ‘द ताज स्टोरी’ ने रचा इतिहास, बॉक्स ऑफिस के साथ दुनियाभर में भी 6 हफ्तों तक किया राज
The Taj Story: ‘द ताज स्टोरी’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर सबको चौंका दिया है. 31 अक्टूबर 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म ने ताजमहल से जुड़े अनकहे सच को नए नजरिए से दिखाया है, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा. 11 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने छह हफ्तों में 30 करोड़ से ज्यादा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है.
The Taj Story: 31 अक्टूबर 2025 को रिलीज हुई फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ ने यह साबित कर दिया है कि अगर कहानी में दम हो, तो कम बजट भी बड़ी कामयाबी दिला सकता है. सिर्फ 11 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा कमाल किया है, जिसकी उम्मीद मेकर्स को भी नहीं होगी. छह हफ्तों तक सिनेमाघरों में टिके रहना और 30 करोड़ रुपये से ज्यादा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन करना, अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.
6 हफ्तों तक टिकी रही फिल्म
‘द ताज स्टोरी’ की सबसे बड़ी ताकत इसकी कहानी है. यह फिल्म ताजमहल से जुड़े उन पहलुओं को सामने लाती है, जिनके बारे में बात नहीं होती. ताजमहल को प्रेम की निशानी कहा जाता है, लेकिन फिल्म एक अलग नजरिए से इतिहास को देखने की कोशिश करती है. यही वजह है कि दर्शक इसे सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक सोचने पर मजबूर करने वाला अनुभव मान रहे हैं. आज के समय में, जब बड़े बजट और स्टार पावर वाली फिल्में भी कुछ हफ्तों में सिनेमाघरों से उतर जाती हैं, वहीं ‘द ताज स्टोरी’ का लगातार छह हफ्तों तक टिके रहना काबिले तारीफ है. यह फिल्म बाहुबली जैसी भव्य फिल्मों या बड़े नामों वाली रिलीज के बीच भी अपनी जगह बनाए रखने में कामयाब रही.
परेश रावल के अभिनय की हुई तारीफ
फिल्म में परेश रावल ने अपने किरदार को इतनी गंभीरता और सच्चाई के साथ निभाया है कि दर्शक उनसे खुद को जोड़ने लगते हैं. कई लोगों का मानना है कि यह उनके करियर के सबसे असरदार अभिनय में से एक है. उनकी अदाकारी ने कहानी को और गहराई दी और फिल्म के संदेश को मजबूती से दर्शकों तक पहुंचाया. तुषार अमरीश गोयल ने कहानी में हर सीन सोच-समझकर रखा है, जिससे फिल्म की गति बनी रहती है. निर्माता सीए सुरेश झा की सोच और साहस भी तारीफ के काबिल है, जिन्होंने इस तरह के विषय पर फिल्म बनाने का जोखिम उठाया.
