Talwiinder: कौन हैं चेहरा छुपाने वाले सिंगर तलविंदर? दिशा पटानी के साथ दिखने के बाद क्यों मचा शोर

Talwiinder: पंजाबी सिंगर तलविंदर, जो अक्सर अपना चेहरा छुपाते हैं, दिशा पाटनी के साथ वेडिंग और एयरपोर्ट पर दिखाई दिए. दोनों के बीच नजदीकी ने सोशल मीडिया पर चर्चा बढ़ा दी है. जानिए तलविंदर की पहचान और दिशा संग अफवाहों की पूरी कहानी.

By Pushpanjali | January 13, 2026 2:33 PM

Talwiinder: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में उदयपुर में हुई नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन की शादी से जुड़े कुछ वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं, जिनमें दिशा पटानी को पंजाबी सिंगर तलविंदर के साथ देखा गया. इसके बाद से ही दोनों के रिश्ते को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कौन हैं तलविंदर और उनके करियर से जुड़ी दिलचस्प बातें.

कौन हैं तलविंदर?

तलविंदर सिंह सिद्धू, जिन्हें म्यूजिक इंडस्ट्री में उनके स्टेज नेम Talwiinder के नाम से जाना जाता है, एक स्वतंत्र पंजाबी सिंगर, कंपोजर और म्यूजिक प्रोड्यूसर हैं. उनका जन्म नवंबर 1997 में पंजाब के तरनतारन में हुआ था. अपने जीवन के शुरुआती वर्षों में उन्होंने अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को बे एरिया में भी समय बिताया.

तलविंदर की पहचान उनकी अनोखी म्यूजिक स्टाइल है, जिसमें पंजाबी बोलों के साथ हिप-हॉप, आर एंड बी, ट्रैप और सिंथ-पॉप जैसे इंटरनेशनल म्यूजिक जॉनर का फ्यूजन देखने को मिलता है. इमोशनल लिरिक्स और मॉडर्न साउंड के कारण वे इंडिपेंडेंट पंजाबी म्यूजिक सीन के सबसे ज्यादा स्ट्रीम किए जाने वाले कलाकारों में गिने जाते हैं.

पहचान छिपाना है खासियत

तलविंदर की एक और खास बात है उनकी रहस्यमयी छवि. वे अक्सर परफॉर्मेंस के दौरान अपना चेहरा ढकते हैं या फेस पेंट का इस्तेमाल करते हैं. उनका मानना है कि कलाकार की पहचान उसके चेहरे से नहीं, बल्कि उसके संगीत से होनी चाहिए.

क्या दिशा पटानी और तलविंदर डेट कर रहे हैं?

नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन की शादी के बाद दोनों को उदयपुर एयरपोर्ट पर भी साथ देखा गया, जिससे डेटिंग की चर्चाएं और तेज हो गईं. हालांकि, दिशा पटानी या तलविंदर की ओर से अब तक इस रिश्ते पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. ऐसे में दोनों के बीच क्या रिश्ता है, यह फिलहाल रहस्य ही बना हुआ है.

यह भी पढ़ें: Nupur Sanon-Stebin Ben Wedding: उदयपुर में सात फेरे, बहन कृति सेनन ने उठाई नुपुर की फूलों की चादर