Dharmendra की मौत के बाद हेमा मालिनी ने खोला सनी‑बॉबी देओल से अपने रिश्ते का राज, बताई- ‘इक्कीस’ ना देखने की वजह
बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने सनी देओल और बॉबी संग अपने रिश्ते को लेकर एक इंटरव्यू में बात की. दरअसल, देओल परिवार और एक्ट्रेस ने दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के निधन के बाद अलग-अलग प्रेयर मीट रखा, जिसके बाद उनके रिश्ते में दरार होने की बात फिर से होने लगी. अब इसपर एक्ट्रेस ने रिएक्ट किया.
24 नवंबर 2025 को बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र का निधन हो गया था. उनके निधन पर पूरा देश और भारतीय फिल्म इंडस्ट्री गहरे सदमे में डूब गई थी. धर्मेंद्र के बेटों सनी देओल और बॉबी देओल ने उनके लिए एक प्रेयर मीट रखा था, जिसमें धरम पाजी की पत्नी हेमा मालिनी शामिल नहीं हुई थी. एक्ट्रेस ने अपने घर पर गीता पाठ उस दिन करवाया था और दो हफ्ते बाद दिल्ली में एक प्रेयर मीट रखा था. इसमें उनकी दोनों बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल शामिल हुई थी. इन घटनाओं को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स कई तरह के कयास लगना लगे कि दोनों परिवार के बीच अभी भी परेशानियां चल रही. अब इन कयासों पर एक्ट्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
सनी देओल और बॉबी देओल संग अपने रिश्ते पर क्या बोलीं हेमा मालिनी?
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए हेमा मालिनी ने सनी देओल और बॉबी देओल संग अपने बॉन्ड को लेकर कहा, “यह हमेशा से बहुत अच्छा और दोस्ताना रहा है. आज भी यह बहुत अच्छा है. मुझे नहीं पता कि लोग क्यों सोचते हैं कि हमारे बीच कुछ गलत है. ऐसा इसलिए है क्योंकि लोग गॉसिप चाहते हैं. मुझे उन्हें जवाब क्यों देना चाहिए? क्या मेरे लिए सफाई देना जरूरी है? मैं क्यों दूं? यह मेरी जिंदगी है. मेरी पर्सनल जिंदगी, हमारी पर्सनल जिंदगी. हम बिल्कुल खुश हैं और एक-दूसरे के बहुत करीब हैं. मुझे इस बारे में और कुछ नहीं कहना है. मुझे नहीं पता कि लोग क्या कहानियां बना रहे हैं. यह बहुत दुख की बात है कि लोग कुछ आर्टिकल लिखने के लिए दूसरों के दुख का इस्तेमाल करते हैं. इसीलिए मैं जवाब नहीं देती.”
इस वजह से फिल्म इक्कीस नहीं देख पाई हेमा मालिनी
इस इंटरव्यू में जब हेमा मालिनी से पूछा गया कि क्या उन्होंने अपने पति और दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म इक्कीस देखी. इसपर एक्ट्रेस ने जवाब दिया, “मैं मथुरा आई थी, जब ये फिल्म रिलीज हुई. यहां मुझे अपना काम करना है. मैं अभी ये फिल्म नहीं दे सकती क्योंकि यह बहुत ज्यादा इमोशनल होगा. मेरी बेटियां भी यही कह रही है. इसलिए मैं इसे बाद में देखूंगी जब मेरे जख्म भर जाएंगे. ”
यह भी पढ़ें– Ikkis Review: फिल्म ‘इक्कीस’ का ‘गदर’ डायरेक्टर ने किया रिव्यू, कहा- धरम जी को नम आंखों से देखा
