करीना कपूर के साथ काम करने में कोई प्रॉब्‍लम नहीं : शाहिद कपूर

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर को खान बहू करीना कपूर के साथ काम करने में कोई गुरेज नहीं है. शाहिद ने हाल ही में यह बात जाहिर की. करीना कपूर के साथ कई सालों तक संबंध में रहने के बाद शाहिद ने कहा कि उन्‍होंने पहले कभी भी करीना के साथ काम करने से मना नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 2:36 PM
बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर को खान बहू करीना कपूर के साथ काम करने में कोई गुरेज नहीं है. शाहिद ने हाल ही में यह बात जाहिर की. करीना कपूर के साथ कई सालों तक संबंध में रहने के बाद शाहिद ने कहा कि उन्‍होंने पहले कभी भी करीना के साथ काम करने से मना नहीं किया है.
मीडिया में छायी खबरों के अनुसार अभिषेक चौबे निर्देशित फिल्‍म ‘उड़ता पंजाब’ में शाहिद कपूर और करीना साथ काम करने वाले हैं. फिल्म के स्‍टार कास्‍ट के बारे में पूछे जाने पर शाहिद ने बताया कि वह उन्‍हें इसकी कोई जानकारी नहीं है.
शाहिद ने बताया कि ‘मैंने अपने करीना के साथकाम करने के लिए कभी ना नहीं किया है. उन्‍होंने कहा मुझे इतना पता है कि उड़ता पंजाब में मैं हूं, फिल्‍म में और कौन हैं इस के बारे में फिल्‍म के निर्देशक और निर्माता समय आने पर बता देंगे.’
लगातार चार सालों से ज्‍यादा समय से शाहिद और करीना के संबंधों के चर्चे मीडिया में काफी हुए. 2007 में ब्रेकअप के बाद दोनों ने साथ में आखिरी फिल्‍म ‘जब वी मेट’ की थी.इमतियाज अलि द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने बॉलीवुड में बड़ी कामयाबी पायी थी.
इससे पहले शाहिद और करीना ने साथ में फिदा, 36चाइना टाउन, मिलेंगे मिलेंगे और चुप चुप फिल्‍में की थी. फिलहाल शाहिद विशाल भारद्वाज की फिल्‍म ‘हैदर’ की सफलता के बाद विकास बहल के निर्देशन में बन रही अपनी अगली फिल्म ‘शानदार’ की शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं.